×

Expired Skin Care Products: एक्सपायरी डेट से पहले भी प्रोडक्ट हो सकते हैं एक्सपायर, जानें कैसे

What Is Shelf Life: क्या आप जानते हैं कि एक्सपायरी डेट के पहले भी प्रोडक्ट एक्सपायर हो सकता है, जी हां! आइए बताते हैं कैसे ?

Shivani Tiwari
Published on: 9 Jun 2024 6:44 PM IST
What Is Shelf Life
X

What Is Shelf Life (Photo- Social Media)

Expired skin care products: सिर्फ दवाइयों की ही नहीं, बल्कि खाने पीने की चीजों के साथ ही, स्किन केयर प्रोडक्ट की भी एक्सपायरी डेट के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यदि इन चीजों की एक्सपायरी डेट के बारे में ध्यान नहीं दिया जाएगा, तो स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकतीं हैं। वैसे तो आमतौर पर एक्सपायरी डेट चेक करने की आदत सभी की होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्सपायरी डेट के पहले भी प्रोडक्ट एक्सपायर हो सकता है, जी हां! आइए बताते हैं कैसे ?

प्रोडक्ट की होती है शेल्फ लाइफ (What Is Shelf Life)

जब भी कोई व्यक्ति खाने से जुड़ी कोई भी चीजें, या मेडिसीन, या फिर ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदता है तो एक बार एक्सपायरी डेट जरूर चेक करता है, उन सभी में एक-दो साल के बाद ही एक्सपायरी डेट लिखी होती है, लेकिन हम आपको बता दें कि ब्यूटी प्रोडक्ट एक्सपायरी डेट के पहले भी खराब हो सकते हैं, और उन्हें लगाने से आपको स्किन एलर्जी का भी सामना करना पड़ सकता है। जी हां! दरअसल एक्सपायरी डेट के साथ ही प्रोडक्ट पर शेल्फ लाइफ भी लिखी होती है, जिससे यह पता चलता है कि प्रोडक्ट कब तक एक्सपायर हो जायेगा। बहुत से लोग एक्सपायरी डेट के बारे में तो जानते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि ये शेल्फ डेट होती क्या है।


सबसे पहले हम अपने रीडर्स को बता दें कि एक्सपायरी डेट क्या होती है, दरअसल प्रोडक्ट में मेंशन की गई ऐसी डेट, जिसके बाद प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं होता, एक्सपायरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से इसका साइड इफेक्ट्स भी हो सकता है। वहीं इसी तरह एक शब्द "शेल्फ डेट" भी होता है, जो यह इंडिकेट करता है कि प्रोडक्ट को ओपन करने के बाद इसका यूज कितने समय के लिए किया जा सकता है। जिस तरह से किसी भी प्रोडक्ट में एक्सपायरी डेट मेंशन की गई रहती है, उसी तरह उसमें शेल्फ डेट भी लिखी रहती है। शेल्फ डेट का सिंबल एक ओपन बॉक्स की तरह होता है, जिसमें 6M या प्रोडक्ट जितने महीने तक यूज किया जा सकता है, वो लिखा रहता है। अब मान लीजिए किसी प्रोडक्ट में 6M लिखा है, इसका मतलब है कि प्रोडक्ट को ओपन करने के बाद इसे सिर्फ 6 महीने तक ही यूज कर सकते हैं। तो अब जब भी आप किसी प्रोडक्ट को ओपन करके इस्तेमाल करें तो उसपर लिखी गई शेल्फ डेट जरूर चेक करें, जिससे आप इसके साइड इफेक्ट्स से बच सकते हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story