×

व्हाट्सएप यूजर्स है आप तो अकाउंट सिक्योरिटी पर भी दें ऐसे ध्यान

suman
Published on: 1 July 2017 6:57 AM GMT
व्हाट्सएप यूजर्स है आप तो अकाउंट सिक्योरिटी पर भी दें ऐसे ध्यान
X

लखनऊ: फेसबुक के अंदर में मैसेजिंग एप व्हाट्सएप प्राइवेसी सुरक्षा के चलते कई बार विवादों में है। इसको लेकर कंपनी रोज नए सिक्यॉरिटी फीचर लाती है। जिससे यूजर्स का अकाउंट सुरक्षित रह सके। हाल ही में एक एनजीओ ने दावा किया है कि व्हाट्सएप अकाउंट सिर्फ 30 सेकेंड में हैक हो सकता है। इसके लिए हैकर आपके फोन को सिर्फ एक बार एक्सेस करेगा।

आगे...

इस एनजीओ ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि कैसे व्हाट्सएप हैक हो सकता है। वीडियो में देख सकते हैं कि व्हाट्सएप वेब पर कैसे हैकर 30 सेकेंड में सारे फोटोज, वीडियो और चैट सामने वाले के सिस्टम में चले जाते है। लेकिन यह वीडियो सिर्फ यूजर्स को जागरूक करने के लिए जारी किया गया था। हालांकि व्हाट्सएप ने इस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है।

आगे...

व्हाट्सएप को 6 डिजिट वाले सिक्यॉरिटी पासवर्ड से सुरक्षित करें। अपने अकाउंट में जाकर व्हाट्सएप वेब सेटिंग में जाकर चैक करें कि कोई दूसरी डिवाइस आपके फोन से कनेक्ट हैं या नहीं। फोन में एप लॉकर की मदद से व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हैं।

suman

suman

Next Story