×

Lalit Modi Ki Girlfriend: कौन है रीमा बौरी, जिससे ललित मोदी को हुआ प्यार; देखें फोटोज

Lalit Modi Ki Girlfriend: आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने वेलेंटाइन डे 2025 पर एक रोमांटिक पोष्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने लव लेडी से परिचय कराया है।

Sakshi Singh
Published on: 15 Feb 2025 4:51 PM IST
Lalit Modi Ki Girlfriend Rima Bouri
X

Lalit Modi Ki Girlfriend Rima Bouri 

Lalit Modi Ki Girlfriend: ललित मोदी के प्यार का चर्चा एक बार फिर जोरो शोरो पर है। आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने वेलेंटाइन डे 2025 पर एक रोमांटिक पोष्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए अपनी लवलेडी रीमा बौरी को इंट्राड्यूज कराया।

इसके पहले ललित मोदी के अफेयर का चर्चा पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ भी रहा। हालांकि बीच में इनके ब्रेकअप की भी खबर सामने आई थी। अब ललित मोदी का नाम रीमा बौरी से जुड़ रहा है।

कौन है रीमा बौरी

रीमा बौरी लेबनान में रहने वाली एक स्वतंत्री सलाहकार हैं। पृष्ठभूमि मार्केटिंग में है। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंकडिन के मुताबिक, उन्होंने स्वीटजरलैंड के लाजे़न में ब्रिलेंटमोंट इंटरनेशल स्कूल से ए लेवल पूरा किया। अमेरिकन इंटरनेशन यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान भी है।



1000 से भी कम फॉलोवर्स

रीमा बौरी अंग्रेज़ी, फ्रंस और पुतर्गाली भाषा में पारंगत हैं। अरबी में उनकी अच्छी दक्षता है। ललित मोदी इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करते हैं। हालांकि रीमा बोरी का इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट है। उनके फॉलोवर्स 1000 से भी कम हैं।

ललित मोदी का इंस्टाग्राम पोस्ट

ललित यादव ने पोस्ट में क्या लिखा

ललित यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, रीमा बौरी से उनकी दोस्ती काफी पुरानी है। उन्होंने लिखा कि 25 साल की उनकी दोस्ती अब प्यार में बदल गई। ललित मोदी की ये पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story