TRENDING TAGS :
Lalit Modi Ki Girlfriend: कौन है रीमा बौरी, जिससे ललित मोदी को हुआ प्यार; देखें फोटोज
Lalit Modi Ki Girlfriend: आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने वेलेंटाइन डे 2025 पर एक रोमांटिक पोष्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने लव लेडी से परिचय कराया है।
Lalit Modi Ki Girlfriend Rima Bouri
Lalit Modi Ki Girlfriend: ललित मोदी के प्यार का चर्चा एक बार फिर जोरो शोरो पर है। आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने वेलेंटाइन डे 2025 पर एक रोमांटिक पोष्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए अपनी लवलेडी रीमा बौरी को इंट्राड्यूज कराया।
इसके पहले ललित मोदी के अफेयर का चर्चा पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ भी रहा। हालांकि बीच में इनके ब्रेकअप की भी खबर सामने आई थी। अब ललित मोदी का नाम रीमा बौरी से जुड़ रहा है।
कौन है रीमा बौरी
रीमा बौरी लेबनान में रहने वाली एक स्वतंत्री सलाहकार हैं। पृष्ठभूमि मार्केटिंग में है। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंकडिन के मुताबिक, उन्होंने स्वीटजरलैंड के लाजे़न में ब्रिलेंटमोंट इंटरनेशल स्कूल से ए लेवल पूरा किया। अमेरिकन इंटरनेशन यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान भी है।
1000 से भी कम फॉलोवर्स
रीमा बौरी अंग्रेज़ी, फ्रंस और पुतर्गाली भाषा में पारंगत हैं। अरबी में उनकी अच्छी दक्षता है। ललित मोदी इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करते हैं। हालांकि रीमा बोरी का इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट है। उनके फॉलोवर्स 1000 से भी कम हैं।
ललित मोदी का इंस्टाग्राम पोस्ट
ललित यादव ने पोस्ट में क्या लिखा
ललित यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, रीमा बौरी से उनकी दोस्ती काफी पुरानी है। उन्होंने लिखा कि 25 साल की उनकी दोस्ती अब प्यार में बदल गई। ललित मोदी की ये पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है।