×

Winter Skin Care: ठंड में लगाएं ये दो फेस पैक, मिलेगा रूखे चेहरे से छुटकारा

Winter Skin Care: रूखी त्वचा से निजात दिलाने के लिए कई तरह के फेस पैक बताए जाते हैं। ये दो घरेलू पैक कम समय और साम्रगी में बनकर तैयार हो जाते हैं, जो आपकी स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने के साथ ही ग्लोइंग भी बनाने का काम करते हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 13 Dec 2024 2:07 PM IST
Winter Skin Care: ठंड में लगाएं ये दो फेस पैक, मिलेगा रूखे चेहरे से छुटकारा
X

Winter Skin Care (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Skin Care Tips In Hindi: सर्दियां शुरू होते ही इसका असर चेहरे पर दिखने लग जाता है। ठंड में शुष्क हवाओं के चलते स्किन रूखी और बेजान हो जाती है, जिससे आपका चेहरा मुरझाया हुआ, फटा-फटा और खुरदुरा नजर आने लगता है। इस रूखेपन की वजह से खुद का ही चेहरा छूने में ही बेकार लगने लगता है। अगर इस समस्या पर समय पर ध्यान ना दिया जाए तो यह बढ़ भी सकती है। चेहरे के रूखेपन (Dry Skin) को खत्म करने के लिए आप होम रेमिडीज (Home Remedies For Dry Skin) का भी सहारा ले सकते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे दो फेस पैक (Face Packs For Dry Skin) लेकर आए हैं, जिन्हें लगाने के बाद त्वचा नैचुरली मॉइश्चराइज होती है और ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है। तो चलिए जानें कौन हैं वो दो फेस पैक्स।

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक (Best Face Pack For Dry Skin)

रूखी त्वचा से निजात दिलाने के लिए कई तरह के फेस पैक बताए जाते हैं। ये दो घरेलू पैक कम समय और साम्रगी में बनकर तैयार हो जाते हैं, जो आपकी स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने के साथ ही ग्लोइंग भी बनाने का काम करते हैं। आइए जानते हैं इन फेस पैक को बनाने का तरीका।

1- शहद और गुलाब जल का फेस पैक (Honey And Rose Water Face Pack)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

स्किन के लिए शहद और गुलाब जल दोनों के ही गजब फायदे हैं। शहद स्किन के लिए एक नैचुरल मॉइस्चराइजर के तौर पर काम करता है और इसे लगाने से चेहरा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनता है। साथ ही शहद में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो घावों को जल्दी ठीक करने में मददगार साबित हैं। वहीं, गुलाब जल डल स्किन को हाइड्रेट करता है और चेहरे पर अलग निखार लाता है। अब जानते हैं कैसे तैयार करते हैं शहद और गुलाब जल का फेस पैक (Shahad Aur Gulab Jal Ka Face Pack)।

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए, दो चम्मच शहद, दो चम्मच गुलाब जल और हाफ केला। इसे तैयार करने के लिए एक कटोरी में केले को डालकर अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर बाकी की सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे साफ चेहरे पर अप्लाई करें और 10-15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें। फेस वॉश करने के बाद हाइड्रेटिंग क्रीम लगाना न भूलें। इसके एक इस्तेमाल के बाद ही आप काफी फर्क महसूस करेंगे।

2- चावल के आटे का फेस पैक (Rice Flour Face Pack)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आज के समय में ब्यूटी केयर रूटीन में लोग चावल के आटे का खूब इस्तेमाल करते हैं। कोरियन जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए Rice Flour का फेस पैक खूब ट्रेंड होता है। इसके अलावा आप चावल के आटे का फेस पैक बनाकर अपने ड्राई स्किन का भी इलाज (Dry Skin Ka Ilaj) कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनता है चावल के आटे का फेस पैक (Chawal Ke Aate Ka Face Pack)।

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच चावल का आटा, 2 चम्मच शहद और एक चम्मच ओट्स (पीसा हुआ)। एक कटोरी में चावल का आटा, पीसा हुआ ओट्स और शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे साफ चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट लगाए रखने के बाद इसे धो लें। इससे चेहरा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनता है। आप इसे हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।



Shreya

Shreya

Next Story