×

Winter Destination Wedding: सर्दियों में कर रहें शादी का प्लान तो ये हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन

Winter Destination Wedding: कई महिलाओं की ख्वाहिश होती हैं विंटर डेस्टिनेशन वेडिंग की। भारत में शादियों पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 29 Oct 2022 6:12 AM IST
Wedding Destination in India During Winter Season
X

Winter Wedding Destination in India (Image: Social Media)

Winter Destination Wedding: कई महिलाओं की ख्वाहिश होती हैं विंटर डेस्टिनेशन वेडिंग की। भारत में लोग अपनी शादी पूरे धूमधाम से करना चाहते हैं और यही वजह है कि यहां शादियों पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन सर्दियों में शादी की प्लानिंग कर रहें तो यहां भारत के 5 खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में बताया गया है:

उदयपुर

राजस्थान में स्थित खूबसूरत उदयपुर शहर रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए पूरे भारत के साथ साथ दुनिया भर में मशहूर है। बता दे उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट प्लेस में से एक है। दरअसल उदयपुर एक ऐसी जगह है जो अपने शानदार किलों, महलों, स्वादिष्ट व्यंजनों और रॉयल होटलों के लिए जाना जाता है। आम से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स की शादी उदयपुर में हुई है। बता दे यह वर्ल्ड क्लास सर्विस के साथ यह वेडिंग डेस्टिनेशन उन जोड़ों के लिए लिस्ट में सबसे ऊपर है, जो भारत में अपनी शादी की प्लान बना रहे हैं।

जोधपुर

दरअसल राजस्थान के बेहद खूबसूरत शहरों में से एक जोधपुर, जिसे ब्लू सिटी ऑफ इंडिया भी कहा जाता है, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मशहूर है। राजस्थान के कुछ पॉपुलर वेडिंग डेस्टिनेशन प्लेस में से एक होने के कारण यह ना सिर्फ अपनी हॉस्पिटैलिटी के लिए बल्कि रॉयल शादियों के लिए भी जाना जाता है। फिर चाहे वह उम्मैद भवन पैलेस हो या फिर उम्मैद जोधपुर पैलेस रिजॉर्ट, यहां कि शादी अपनी शानदार रॉयल्टी के लिए पॉपुलर जोधपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट जगह है।

गोवा

दरअसल अगर आपको बीच काफी पसंद हैं तो गोवा में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर सकते हैं। बता दे कपल्स के लिए यह बीच वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट च्वाइस मानी जाती है। ऐसे में आप चाहें तो बीच पर रोमांटिक थीम के अनुसार अपनी शादी को प्लान कर सकते हैं। दरअसल सर्दियों के मौसम में गोवा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट है, यहां आप ना केवल अपनी शादी को बेहतर तरीके से एन्जॉय कर सकती हैं, बल्कि आपकी तस्वीरें भी काफी अच्छी आएंगी।

मसूरी

अगर आपको हिल स्टेशन पसंद हैं तो आपके लिए मसूरी यह बेस्ट जगह है शादी के लिए। दरअसल कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर जाना पसंद होता है। साथ ही वहीं पहाड़ों पर शादी करना काफी रोमांचक हो सकता है। हर-भरे पेड़, झरने, और बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच वेडिंग डेस्टिनेशन किसी सपने को पूरा करने जैसा ही होगा। ऐसे में कुछ ऐसा ही नजारा आप अपनी शादी के मौके के लिए सोच रही हैं तो मसूरी बेस्ट प्लेस है।

अंडमान और निकोबार

सर्दियों के मौसम में वेडिंग डेस्टिनेशन की बात आए तो अंडमान और निकोबार बेस्ट ऑप्शन है। दरअसल सफेद रेत के बीच शादी करना कितना खूबसूरत हो सकता है, यह आप सोच कर ही अंदाजा लगा सकते हैं। बंगाल की खाड़ी में बसे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बीच के अलावा कई ऐसी पॉपुलर जगहें हैं जो आपकी वेडिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बन सकती हैं और लोगों को काफी आकर्षित करती हैं। ऐसे में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए अंडमान और निकोबार को चुनना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story