×

Most Expensive Cigarette Brands: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट ब्रांड्स

Sabse Mahngi Cigarette Kaun Si Hai: क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी है और इसके एक डब्बे का दाम क्या है आइये आपको बताते हैं टॉप 5 दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी है।

Shweta Srivastava
Published on: 22 Dec 2024 9:35 AM IST
Most Expensive Cigarette Brands
X

Most Expensive Cigarette Brands (Image Credit-Social Media)

Most Expensive Cigarette Brands: यूट्यूब सिगरेट पीना या धूम्रपान करना सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है लेकिन क्या जानते हैं कि शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली यह एक छोटी सी सिगरेट काफी कीमती भी होती है आईए जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट ब्रांड कौन से हैं और इसकी कीमत क्या होगी।

दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट ब्रांड्स (Most Expensive Cigarette Brands of the World)

1. ट्रेजर (Treasurer)

Most Expensive Cigarette Brands (Image Credit-Social Media)


दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट की ब्रांड है ट्रेजर (Treasurer) है। आपको बता दे कि ये इंग्लैंड की तंबाकू कंपनी है जो काफी फेमस है इस सिगरेट के एक पैकेट की कीमत लगभग 4500 रुपए है।

2. सोब्रानी (Sobranie Cigarette)

Most Expensive Cigarette Brands (Image Credit-Social Media)


हमारी इस लिस्ट में दूसरा नंबर है सोब्रानी (Sobranie Cigarette) है ये दुनिया की सबसे पुरानी सिगरेट ब्रांड है और इसे हम अपनी लिस्ट में शामिल न करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सिगरेट के इस ब्रांड को साल 1879 में लॉन्च किया गया था वहीं इसके एक पैकेट की कीमत 800 से ₹1200 के बीच है।

3. डेविडऑफ सिगरेट (Davidoff Cigarette)

Most Expensive Cigarette Brands (Image Credit-Social Media)


तीसरे नंबर पर है डेविडऑफ सिगरेट (Davidoff Cigarette) इसे भी दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट ब्रांड में शामिल किया गया है। ये एक्सप्रेस ब्रांड है इसके एक पैकेट की कीमत लगभग हजार रुपए है।

4. पार्लियामेंट सिगरेट (Parliament Cigarette)

Most Expensive Cigarette Brands (Image Credit-Social Media)

हमारी इस लिस्ट में चौथा नंबर है पार्लियामेंट सिगरेट (Parliament Cigarette) का जो की दुनिया भर में काफी पॉप्युलर है। इस सिगरेट में आपको तीन तरह के पैकेट उपलब्ध होंगे वहीं इसके एक पैकेट की कीमत 350 रुपए से लेकर ₹600 के बीच में है।

5. नैट शर्मन (Nat Sherman Cigarette)

Most Expensive Cigarette Brands (Image Credit-Social Media)

पांचवें नंबर पर है नैट शर्मन (Nat Sherman Cigarette) इस सिगरेट ब्रांड को दुनिया की सबसे लग्जरी सिगरेट माना जाता है। इस कंपनी की स्थापना 1930 में हुई थी यह ऑस्ट्रिया की कंपनी है और इसका एक पैकेट लगभग ₹700 का मिलता है।

नोट: धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा करना सेहत के लिए हानिकारक है। न्यूज़ट्रैक इस तरह की किसी भी चीज़ को बढ़ावा नहीं देता है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story