×

World Chess Championships: कौन हैं डी गुकेश, जिन्होंने रचा इतिहास, जानिए उनकी नेटवर्थ और फैमिली के बारे में सब कुछ

D Gukesh Family Biography in Hindi: चलिए आपको डी गुकेश की नेटवर्थ और उनकी फैमिली के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 13 Dec 2024 9:28 AM IST
D Gukesh Family
X

D Gukesh Family

World Chess Champion D Gukesh: भारत के रहने वाले डी गुकेश ने शतरंज की दुनिया में इतिहास रच दिया है, जी हां! 18 साल के गुकेश शतरंज के नए विश्व चैंपियन बन गए हैं, इतनी कम उम्र में ये तमगा जीतकर डी गुकेश ने पूरे भारत का नाम रोशन कर दिया है। बता दें कि डी गुकेश शतरंज की दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए हैं। चलिए आपको अपने इस आर्टिकल में डी गुकेश की नेटवर्थ और उनकी फैमिली के बारे में विस्तार से बताते हैं।

डी गुकेश की पढ़ाई (D Gukesh Education)

शतरंज के बादशाह बन चुके डी गुकेश का जन्म (D Gukesh Birth Date) 6 मई 2006 में चेन्नई में हुआ था। बता दें कि गुकेश का पूरा नाम डोमाराजू गुकेश है। गुकेश बचपन से ही शतरंज खेलने लगे थे, उन्हें इस खेल में साथ इतनी रुची हो गई कि उन्होंने अपनी पढ़ाई (D Gukesh Ki Padhai) भी छोड़ दी। डी गुकेश ने चौथी कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी, वहीं उनके माता पिता ने उन्हें कोचिंग में डाल दिया, और आज D Gukesh ने इतिहास रच दिया है।


डी गुकेश की फैमिली (D Gukesh Family)

अब यदि आपको डी गुकेश की फैमिली के बारे में बताएं तो डोमाराजू गुकेश (D Gukesh Parents) रजनीकांत और पद्मा के बेटे हैं। गुकेश के पिता रजनीकांत एक ईएनटी सर्जन हैं और उनकी मां पद्मा एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं। गुकेश का एक बड़ा भाई (D Gukesh Brother) है, जिसका नाम रमेशबाबू वैशाली है, जो कि 22 साल के हैं।


डी गुकेश की नेटवर्थ (D Gukesh Total Net Worth)

डी गुकेश की नेटवर्थ करोड़ों (D Gukesh Ki Net Worth) में है, जी हां! शतरंज के बाजीगर डी गुकेश को इस जीत से 2.5 मिलियन डॉलर यानी कि 21.21 करोड़ रुपए इनामी धन राशि मिली है। वहीं इसके पहले उनकी नेटवर्थ 8.26 करोड़ रुपए थी। अब विश्व चैंपियन बनें डी गुकेश की नेटवर्थ 25 करोड़ से अधिक हो चुकी है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story