×

World Cutest Smile: इस बच्ची के हैं इंस्टाग्राम पर सेलेब्स से भी ज्यादा फॉलोअर्स, 3 साल की उम्र में बना चुकी है वर्ल्ड रिकॉर्ड

World Cutest Smile: आइए आपको दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान का तमगा हासिल कर चुकी बच्ची अनाहिता हशमजादेह के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 13 Jun 2024 3:07 PM IST
World Cutest Smile
X

World Cutest Smile (Photo- Social Media)

World Cutest Smile: इस दुनिया में एक से एक अनोखी चीजें देखने को मिलती हैं, कुछ खास चीजों की चर्चा तो दुनियाभर में होती है, आज हम आपको अपने इस खास आर्टिकल में बताने वाले हैं कि दुनिया की सबसे प्यारी स्माइल किसकी है, वैसे आप सभी ने अबतक कई वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान का भी तमगा किसी को दिया जा चुका है, जी हां! यह खिताब एक बच्ची को दिया गया है, जिसका नाम अनाहिता हशमजादेह है। आइए आपको दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान का तमगा हासिल कर चुकी बच्ची अनाहिता हशमजादेह के बारे में डिटेल में बताते हैं।

कौन है अनाहिता हशमजादेह (Anahita Hashemzadeh)

बच्चों की प्यारी-प्यारी मुस्कुराहट देख तो किसी का भी दिन बन जाता है, वैसे तो हर बच्चों की मुस्कुराहट एक सुकून दे जाती है, सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि मुस्कुराता हुआ कोई भी इंसान प्यारा ही लगता है। इसी तरह एक बच्ची की मुस्कुराहट की पूरी दुनिया ही दीवानी बन गई है, जी हां! हम जिस बच्ची की बात कर रहें हैं वह अनाहिता हशमजादेह है। अनाहिता ईरान की रहने वाली है और उसकी मुस्कुराहट को दुनिया की सबसे खूबसूरत मुस्कान घोषित कर दिया गया है। अनाहिता हशमजादेह का जन्म 10 जनवरी 2016 को ईरान के इस्फहान शहर में हुआ था।


कैसे चर्चा में आई अनाहिता (Anahita Hashemzadeh Popularity)

ईरान की रहने वाली अनाहिता हशमजादेह को दुनिया की सबसे प्यारी बच्ची कहा जाता है। अनाहिता चर्चा में कैसे आईं इसके बारे में आपको बताएं तो दरअसल अनाहिता की मां मरियम ने 2018 में सोशल मीडिया पर अनाहिता की पहली फोटो शेयर की थी, इसके बाद मरियम ने अनाहिता की धीरे-धीरे और भी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करना शुरू कर दिए, अनाहिता इतनी क्यूट थीं कि उसकी एक झलक देखते ही लोग उसके फैन बन गए, और फिर उसकी तस्वीरें और वीडियोज तेजी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने लगे, इस तरह ही अनाहिता इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। अनाहिता ने महज 3 साल की उम्र में वर्ल्ड क्यूटेस्ट बेबी का खिताब जीता। अनाहिता ने कई ऐसे फोटोशूट कराएं हैं, जिन्हें देख लोगों का दिन बन जाता है, जी हां! अपनी प्यारी मुस्कान से अनाहिता दुनिया की पसंदीदा बच्ची बन चुकीं हैं।


अनाहिता के इंस्टाग्राम पर इतने हैं फॉलोवर्स (World Cutest Smile)

2016 में जन्मी अनाहिता 7 साल की हों चुकीं हैं, और सिर्फ 7 साल की उम्र में ही उन्होंने काफी सफलता हासिल कर ली है। अनाहिता के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह 217 लोगों को फॉलो करती हैं, और अब तक 249 पोस्ट शेयर किए जा चुके हैं। अनाहिता का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी मम्मी मैनेज करती हैं। अनाहिता के इंस्टाग्राम पर एक से एक ऐसी तस्वीरें शेयर की गईं हैं, जिसे देख आपको भी इस बच्ची से प्यार हो जायेगा।






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story