×

Aaditya Thackeray Net Worth: करोड़ों के गहने, लग्जरी कार... उद्धव ठाकरे के लाडले के पास है बेहिसाब संपत्ति, यहां जानें नेटवर्थ

Aaditya Thackeray Net Worth 2024: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने मिलिंद देवड़ा को 81,000 वोट से हरा दिया है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 23 Nov 2024 3:23 PM IST (Updated on: 23 Nov 2024 3:26 PM IST)
Aaditya Thackeray Net Worth: करोड़ों के गहने, लग्जरी कार... उद्धव ठाकरे के लाडले के पास है बेहिसाब संपत्ति, यहां जानें नेटवर्थ
X

Aaditya Thackeray (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Aaditya Thackeray Kitne Ameer Hai: महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट (Worli Chunav Result 2024) पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने सत्तारूढ़ महायुति के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) को 81,000 वोट से हरा दिया है। उद्धव ठाकरे के लाडले ने महाविकास आघाड़ी (MVA) की उम्मीदों को कायम रखते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। आइए जानते हैं वर्ली के विधायक (Worli MLA 2024) आदित्य ठाकरे के बारे में कुछ बातें, जैसे कि वह कितने पढ़े-लिखे हैं, परिवार में कौन-कौन है और वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

परिवार में है कौन-कौन (Aaditya Thackeray Family Members Name)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) के बेटे हैं। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे उनके दादा लगते हैं। आदित्य का एक छोटा भाई भी है, जिनका नाम तेजस ठाकरे (Tejas Thackeray) है। तेजस राजनीति में आने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते है। वह वाइल्ड लाइफ कंजवेर्टिव हैं।

कितने पढ़े-लिखे हैं आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray Education Qualification In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बात करें आदित्य ठाकरे की पढ़ाई की तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दक्षिण मुंबई के माहिम में बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने फोर्ट में सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई के दौरान बीए इतिहास की डिग्री हासिल की। केवल इतना ही नहीं आदित्य ने किशिनचंद चेलाराम लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई भी की है। उन्होंने यहां से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है।

आदित्य ठाकरे नेटवर्थ (Aaditya Thackeray Net Worth In Rupees)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, आदित्य ठाकरे के पास 21 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। इनमें उनकी 15.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 6.04 करोड़ की अचल संपत्ति है। आदित्य जूलरी के काफी शौकीन हैं। उनके पास सोना-चांदी और हीरे की कुल 1.9 करोड़ रुपये की जूलरी है। उनको उपहार में मिली संपत्ति की कीमत ही 2.77 करोड़ रुपये है।

इसके अलावा आदित्य ठाकरे एक बीएमडब्ल्यू कार के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत 4.21 लाख रुपये है। उन्होंने म्यूचुअल फंड और शेयरों में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है, जबकि अलग-अलग बैंकों में उनके 2.8 करोड़ रुपये के आसपास जमा हैं। हलफनामे के मुताबिक, आदित्य पर 43.76 लाख रुपये का कर्ज है।



Shreya

Shreya

Next Story