×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

YouTuber Mahesh Keshwala: कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने जा रहे ठगेश, महीने में कमाते हैं लाखों रुपए

YouTuber Mahesh Keshwala Biography: आइए आपको महेश केशवाला की लाइफ स्टाइल और उनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 29 Feb 2024 3:46 PM IST
Mahesh Keshwala Lifestyle
X

Mahesh Keshwala Lifestyle (Photo- Social Media)

YouTuber Mahesh Keshwala: महेश केशवाला उर्फ ठगेश का नाम आज कल सुर्खियों में छाया हुआ है, खबरें आ रहीं हैं कि महेश केशवाला आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि अब तक महेश केशवाला की ओर से बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। महेश केशवाला "बिग बॉस ओटीटी" में नजर आएंगे या नहीं, इसका खुलासा तो समय आने पर हो ही जाएगा, लेकिन इससे पहले आइए आपको महेश केशवाला की लाइफ स्टाइल और उनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

2014 में शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल

ठगेश के नाम से मशहूर महेश केशवाला ने साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिसका नाम उन्होंने ठगेश रखा था। महेश अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डाला करते थे, लेकिन उन्हें इतनी सफलता नहीं मिली, लेकिन जब उन्होंने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो डाला यूट्यूब बनाम टिकटॉक तो उसने लोगों का ध्यान खींचा। जब उनके इस वीडियो पर कई व्यूज आए तो उन्होंने तरह-तरह के वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उनके रोस्ट वीडियो और कॉमेडी वीडियो को ऑडियंस द्वारा बेहद पसंद किया गया।


2018 में शुरू किया दूसरा यूट्यूब चैनल

महेश केशवाला का ठगेश चैनल बेहद पॉपुलर हो चुका था, उनके एक वीडियो पर हजारों-लाखों व्यूज आने लगे थे, इसके बाद उन्होंने साल 2018 में अपना एक नया यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसका नाम उन्होंने "ठगेश अनफ़िल्टर्ड" रखा। महेश अपने इस यूट्यूब चैनल पर भी मजेदार वीडियो अपलोड करने लगे। महेश के ठगेश अनफ़िल्टर्ड चैनल पर 2.41 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जिस पर 285 वीडियो है। इसके साथ ही ठगेश अपना एक चैट शो भी लेकर आएं हैं जिसका नाम "द ठगेश चैट शो" है, जिसमें वह जाने माने यूट्यूबर से चैट करते नजर आएं हैं।


मॉडलिंग कर चुके हैं महेश केशवाला

महेश केशवाला मुंबई के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूल के दिनों में ही कॉल सेंटर में जॉब करना शुरु कर दिया था, जिसके लिए उन्हें 4500 रुपए मिलते थे। फिर कॉलेज के दौरान उन्होंने मॉडलिंग में भी ट्राई किया, क्योंकि उन्हें मॉडलिंग करना बहुत पसंद था। उन्होंने मॉडलिंग में कई शो किए, कई जाने माने इवेंट का हिस्सा बनें, लेकिन जब मॉडलिंग में भी कुछ सफलता हाथ नहीं लगीं, तो अंत में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल ओपन किया। हालांकि यूट्यूब जर्नी भी उनकी इतनी आसन नहीं रही, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार कोशिशों के बाद आज आप देख ही रहें हैं कि महेश केशवाला का क्रेज उनके फैंस के बीच किस कदर है।


महेश केशवाला कार कलेक्शन

महेश केशवाला आज उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां उनका नाम देश भर में काफी फेमस हो चुका है। महेश केशवाला लग्जरी कारों के भी मालिक हैं। उनके पास एक बुलेट है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए है। वहीं कार की बात करें तो उनके पास हुंडई क्रेटा है, जो 11 लाख रुपए की है, इसके अलावा महेश के पास एक और लग्जरी कार है, जिसका नाम महिंद्रा एक्सयूवी 700 है, जो 14 लाख रुपए की है।


ठगेश इनकम और नेटवर्थ

महेश केशवाला उर्फ ठगेश इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहते हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। महेश अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लाखों रुपए कमाते हैं। उनकी मंथली इनकम 15 से 20 लाख रुपए है। वहीं आपको उनकी टोटल नेटवर्थ बताएं तो ठगेश की नेट वर्थ 1 करोड़ रुपए बताई गई है।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story