×

बनाये ये आसान डिश: उंगलियां चाटते रह जायेंगे सभी, ये है Recipe

ऐसे तो चाप खाना अधिकतर लोगों को पसंद होता है और उसमें भी अगर बात मलाई चाप की हो तो कहने ही क्या। शाम के समय जब कभी स्नैक्स के रूप में कुछ खाने का मन करें तो अक्सर लोग बाजार जाकर मलाई चाप खाते हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 22 Sep 2020 6:44 AM GMT
बनाये ये आसान डिश: उंगलियां चाटते रह जायेंगे सभी, ये है Recipe
X
स्नैक्स के रूप में कुछ खाने का मन करें तो अक्सर लोग बाजार जाकर मलाई चाप खाते हैं।

लखनऊ: जब से महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया में आतंक फैलाया है लोगों ने बाहर जाना बाहर का खाना सब छ़ोड़ दिया है। अब सभी अपने घर में वो सबकुछ बनाना पसंद करते हैं जो वे बाहर रेस्टोरेंट में खाना पसंद करते हैं। लोग अभी बाहर खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे तो चाप खाना अधिकतर लोगों को पसंद होता है और उसमें भी अगर बात मलाई चाप की हो तो कहने ही क्या। शाम के समय जब कभी स्नैक्स के रूप में कुछ खाने का मन करें तो अक्सर लोग बाजार जाकर मलाई चाप खाते हैं।

यह पढ़ें...सोनू सूद ने मणिकर्णिका पर निकाली भड़ास, कहा- इसलिए नहीं किया कंगना संग काम

इसका क्रीमी टेक्सचर और लाजवाब स्वाद का कोई मुकाबला नहीं। इसे बनाना बेहद आसान है और अगर आप चाहें तो खुद घर पर भी इसे आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए बाजार जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो बनाए सोया मलाई कबाब की रेस्टोरेंट स्टाइल रेसिपी जो सभी को पसंद आएगी। तो जानते हैं इसे बनाने की विधि...

सामग्री-:

8 सोया चॉप, 150 मिली पानी निकला हुआ दही, 20 ग्राम कश्मीरी मिर्च , 15 ग्राम गरम मसाला 30 मिली क्रीम, 15 ग्राम अदरक-लहसुन पेस्ट, 5 ग्राम कसूरी मेथी

MALAI CHAP फाइल फोटो

बनाने की विधि :

सोया चॉप को उबाल कर नर्म करें।मलाई चाप बनाने के लिए पहले चाप को रोस्ट करके रेडी करना होगा। इसके लिए सबसे पहले सोया चाप लेकर इसे बटर की मदद से अच्छी तरह कोट करें। आपको चाप आसानी से मार्केट में मिल जाएगी। अब गैस ऑन करके उसके ऊपर ग्रिलर रखें और धीमी आंच पर चाप को रोस्ट करें। इसी तरह सारी चाप को आप अच्छी तरह रोस्ट कर लें। जब एक बार सभी चाप रोस्ट हो जाएं तो आप उनके बीच से स्टिक निकालें और पीसेज में काटकर एक बाउल में डालें।

यह पढ़ें...जनता को बड़ी राहत: पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी कमी, ऐसे चेक करें नया रेट

मेरिनेशन के लिए दही में शेष सामग्री मिलाकर सोया चॉप्स को उसमें लपेटें और 3-4 घंटे के लिए अलग रख दें। सीख पर कोंच कर तंदूर में सुनहरा होने तक पकाएं। पुदीने की चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story