TRENDING TAGS :
Zomato Weird Job: ये कैसी जॉब है? नौकरी पाने के लिए खुद ही देने होंगे पैसे, सैलरी भी नहीं मिलेगी
Zomato Chief Of Staff Job: ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने अपने ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ पद के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसके विवरण ने सभी को चौंका दिया है।
Zomato Weird Job Offer: क्या कभी आपने किसी ऐसे जॉब प्रोफाइल (Job Profile) के बारे में सुना है, जिसे पाने के लिए आपको ही पैसे देने पड़े और फिर सैलरी भी ना मिले। ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने एक ऐसी ही नौकरी की पेशकश की है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया है। तो इस जॉब प्रोफाइल के बारे में कहा गया है कि चुने गए कैंडिडेट को पहले साल के लिए 20 लाख रुपये जमा कराने होंगे और पहले साल बिना वेतन के काम करना होगा। क्यों आपका भी सिर घूम गया ना। इससे पहले आप इस बारे में ज्यादा सोचें हम आपको बता देते हैं कि आखिर क्यों जोमैटो ने इस तरह की जॉब (Zomato Job) का ऑफर दिया है।
एक साल फ्री में करना होगा काम
ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने अपने ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ पद के लिए वैकेंसी निकाली है। जिसमें संभावित उम्मीदवारों से पहले वर्ष के लिए 20 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। इसके साथ ही चुने गए कैंडिडेट को पहले एक साल तक कोई सैलरी भी नहीं दी जाएगी। यानी उसे एक वर्ष की अवधि तक कंपनी के लिए फ्री में काम करना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी नौकरी कौन ही करना चाहेगा। तो बता दें कि जोमैटो ने एक खास मकसद से इस तरह का ऑफर दिया है।
क्यों नहीं दी जाएगी सैलरी
दीपिंदर गोयल ने बुधवार को ट्विटर पर इस जॉब प्रोफाइल के बारे में लिखा कि ‘जो जोमैटो (ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट, हाइपरप्योर और फीडिंग इंडिया) के भविष्य के निर्माण के लिए सब कुछ कर सके। उन्होंने दावा किया कि यह भूमिका ‘किसी टॉप मैनेजमेंट स्कूल से मिलने वाली 2 साल की डिग्री की तुलना में 10 गुना अधिक सीखने का अवसर देगी। वहीं, सैलरी डिस्क्रिप्शन पर गोयल ने लिखा, पहले साल इस पद के लिए कोई वेतन नहीं दिया जाएगा, बल्कि आपको इस अवसर के लिए 20 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। इस ‘फीस’ का 100 प्रतिशत सीधे फीडिंग इंडिया को दान के रूप में दिया जाएगा (यदि आपको यह पद दिया जाता है और आप इसे स्वीकार करते हैं)।
उन्होंने यह भी साफ किया कि हम यहां पैसा बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं बल्कि हम आपकी पसंद के किसी ‘चैरिटी’ में 50 लाख रुपये (चीफ ऑफ स्टाफ के वेतन के बराबर) का योगदान देंगे। बाद में चुने गए कर्मचारी को दूसरे साल से वेतन मिलना शुरू हो जाएगा। इस पोस्ट पर सिलेक्ट होने वाले व्यक्ति को 50 लाख रुपये से अधिक की सैलरी दिए जाने की बात कही गई है।