TRENDING TAGS :
Lok Sabha Election: कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट?
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने गोवा, मध्यप्रदेश और दादर की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है।
Lok Sabha Election 2024: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में गोवा, मध्यप्रदेश और दादर की 6 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश की ग्वालियर सीट से प्रवीण पाठक और मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। यह कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की 14वीं लिस्ट है।
इससे पहले कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार (चार अप्रैल, 2024) को उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में तीन प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे और ये तीनों कैंडिडेट्स गुजरात के सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वडोदरा से उतारे गए थे। पार्टी ने सुरेंद्रनगर से रित्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ से हीरा भाई जोटवा और वडोदरा से जसपाल सिंह पढियार को उम्मीदवार बनाया है।
Lucknow News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- जनता की आवाज़ बनेगा घोषणा पत्र
अब तक घोषित किए 241 उम्मीदवार
कांग्रेस अब तक अपने 14 लिस्ट घोषित कर चुकी है। जिसमें कुल 241 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है। पार्टी ने 14वीं लिस्ट आने से पहले तक 13 अलग-अलग सूचियों में 235 उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की है। शुक्रवार को 6 और प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद यह संख्या 241 हो गई है। देश में 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। आगे छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा और चार जून, 2024 को मतगणना होगी।
Congress Manifesto: ये बड़ी गलती करके नए विवाद में फंस गई कांग्रेस?