TRENDING TAGS :
Lok Sabha Election 2024: 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान खत्म, 62.56% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 75.72 फीसदी पोलिंग
Lok Sabha Election 2024 LIVE: 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों की 93 सीटों में से आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीट शामिल हैं। पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान समाप्त हो गया है।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई है। आज चौथे चरण के तहत सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। पिछले तीन चरणों की तरह चौथे चरण का मतदान सुचार रूप और शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो, इसके लिए चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य प्रकार के तमाम व्यापक इंतजाम किये गए थे। इसमें संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती शामिल है। कुछ पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। कई राज्यों में वोटरों के बीच वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। मई महीने की प्रचंड गर्मी को भी मात देते हुए चौथे चरण के वोटर्स अपने घरों से निलकते हुए पोलिंग बूथ पर पहुँचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि कई जगहों पर वोटिंग धीमी हुई।
चौथे चरण में इन राज्यों में हुआ मतदान
13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों में से आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीट शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हुआ। इस चरणों में भी कई दिग्गज उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिसके भाग्य का फैसला मतदाता अपने वोट से किया।
अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा सहित ये दिग्गज मैदान में
इस चरण के चुनाव में बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला हुआ। 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 5 केंद्रीय मंत्री,एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेट और एक अभिनेता शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री में उत्तर प्रदेश के कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव मैदान हैं। केंद्रीय मंत्री में गिरिराज सिंह और अर्जुन मुंडा के अलावा कुछ और लोगों भी हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर से टीएसी सांसद महुआ मोइत्रा, हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता, और कांग्रेस की वाईएस शर्मिला सहित कई बड़े चेहरे मैदान में हैं। इन सभी के किस्मत का ताला शाम छह बजे तक ईवीएम में कैद हो गया। इसका फैसला 4 जून हो आएगा।
Live Updates
- 13 May 2024 3:21 PM IST
श्रीनगर सीट पर मतदान का नया रिकॉर्ड
Lok Sabha Election 2024 LIVE: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार लोकसभ चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव के चौथे चरण में राज्य की श्रीनगर संसदीय सीट पर वोट पड़ रहे हैं। भले ही यहां पर भी अभी तक 24 फीसदी मतदान हुआ है, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार अधिक वोटिंग देखने को मिली है और रिकॉर्ड टूट गया है। श्रीनगर में दोपहर 1 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2014 में यहां लगभग 18 प्रतिशत, वर्ष 2019 में लगभग 14 प्रतिशत और वर्ष 2017 के संसदीय उपचुनाव में मात्र सात प्रतिशत मतदान हुआ था।
- 13 May 2024 3:21 PM IST
दिलीप घोष की गाड़ी पर पथराव
Lok Sabha Election 2024 Live: पश्चिम बंगाल के अशिम बर्धमान में बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष की गाड़ी पर टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर पथराव किया है।
- 13 May 2024 3:12 PM IST
अभिनेता बालकृष्ण ने पत्नी के संग डाला वोट
आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर टीडीपी विधायक उम्मीदवार और फिल्म स्टार बालकृष्ण ने अपनी पत्नी वसुंधरा के साथ हिंदूपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। बता दें कि प्रदेश मे लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव साथ साथ हो रहे हैं।
- 13 May 2024 2:57 PM IST
मतदान में बाधा डाल रहे टीएमसी कार्यकर्ता', बोले अधीर रंजन
Lok Sabha Election 2024 Live: पश्चिम बंगाल के बरहामपुर से कांग्रेस सांसद और पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कुछ गुंडे, टीएमसी के कार्यकर्ता सड़कों पर कब्जा करने और लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने चुनाव आयोग से उन्हें तितर-बितर करने का अनुरोध किया है। टीएमसी मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है क्योंकि वे जानते हैं कि अधिकतम संख्या में मतदाता टीएमसी के खिलाफ मतदान करेंगे।
- 13 May 2024 2:48 PM IST
कांग्रेस उम्मीदवार के भाई ने वोटर को मारी लात
Lok Sabha Election 2024 Live: आंध्र प्रदेश में फिर से मतदाता के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। यह दूसरा मामला है, जिसमें वोटर की पिटाई हुई है। जहीराबाद के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश शेतकर के भाई नागेश शेतकर ने एक वोटर को लात मारी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद वोटर की बाइक गिरा दी गई। जब वह उसको उठाने गया तो शेतकर ने उसको पैर मारा। बता दें कि राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।
- 13 May 2024 2:39 PM IST
भाजपा ने बंगाल को किया बदनाम
Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी नेता दिलीप घोष के बयान पर बर्धमान दुर्गापुर से टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने कहा कि 'हमारी जीत सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं बढ़-चढ़कर वोट कर रही हैं... बात ये है कि बीजेपी के पास कार्यकर्ता नहीं हैं और वो वोट के लिए लोगों को गुमराह करते हैं, लेकिन लोग सब समझ चुके हैं। इन 10 वर्षों में क्या आपको अब तक कदाचार की कोई शिकायत मिली है? भाजपा ने पश्चिम बंगाल को काफी हद तक बदनाम किया है।
- 13 May 2024 2:36 PM IST
पूरे देश में मोदी की लहर
Lok Sabha Election 2024 Live: लेह, लद्दाख में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि अब तक हुई वोटिंग में मोदी लहर दिख रही है। एनडीए को 2019 चुनाव से बेहतर नतीजे मिलेंगे। पूरे देश में लहर है।
- 13 May 2024 2:31 PM IST
बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज
Lok Sabha Election 2024 Live: तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में IPC और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में तेलंगाना की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है।
- 13 May 2024 2:30 PM IST
ओडिशा में कई जगह EVM में खराबी
Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में वोटिंग के बीच दक्षिण ओडिशा के कई जिलों में ईवीएम मशीनों में खराबी का मामला सामने आया है। इस वजह से मतदाताओं को काफी इंतजार करना पड़ा है। इससे मतदाताओं में असंतोष देखा गया।
- 13 May 2024 1:53 PM IST
1 बजे तक देश में इतने फीसदी हुआ मतदान
Lok Sabha Election 2024 Live: चौथे चरण में 96 सीटों पर दोपहर 1 बजे के वोटिंग फीसदी के आंकड़े सामने आ गए हैं। 10 राज्यों में जारी वोटिंग के बीच 1 बजे तक 40.32 फीसदी वोट पड़े हैं। कई जगहों पर बूथों पर लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई देखी गई हैं, जिससे एकदाम से 20 फीसदी वोट का उछाल आया है। सुबह से लेकर दोपहर तक सबसे अधिक मतदान बंगाल में देखने को मिला रहा है, जहां पर 1 बजे तक करीब 52 फीसदी तक वोट पड़ चुके हैं।
पश्चिम बंगाल- 51.87%
मध्य प्रदेश- 48.52%
उत्तर प्रदेश- 36.68%
झारखंड- 43.80%
तेलंगाना- 40.38%
ओडिशा- 39.30%
आंध्र प्रदेश- 40.26%
बिहार-34.44%
महाराष्ट्र- 30.85%
जम्मू-कश्मीर-23.57%