×

Lok Sabha Election 2024 Voting: छठे चरण के तहत 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान समाप्त, कुल 58.82% वोटिंग, पश्चिम बंगाल सबसे आगे

Lok Sabha Election 2024: छठे चरण में देश के सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। इस फेज में कुल 58.82 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 25 May 2024 7:02 PM IST (Updated on: 25 May 2024 7:35 PM IST)

Lok Sabha Election 2024 Sixth Phase: छठे चरण में देश के सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर आज मतदान समाप्त हो गया। इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी शोर गुरुवार की शाम को ही थम गया था। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना था, मगर इसे स्थगित कर दिया गया था।,अब यहां आज यानी छठे चरण में मतदान हुआ।

छठे चरण के मतदान में तीन केंद्रीय मंत्रियों और तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है। छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के साथ ही बलरामपुर जिले की गैसंडी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ।

Live Updates

  • 25 May 2024 8:09 AM IST

    जम्मू-कश्मीर में चल रहा चुनाव उत्सव की तरह

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: राजौरी में वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का त्योहार लोकसभा चुनाव हो रहा है। पूरे जम्मू-कश्मीर में उत्साह का माहौल है। जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव उत्सव की तरह चल रहा है, श्रीनगर संसदीय सीट पर 40 फीसदी मतदान हुआ, जबकि उत्तरी कश्मीर के बारामूला में 60 फीसदी मतदान हुआ और आज अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर भी मतदान हो रहा है। यहां पर सुबह से भारी संख्या में लोग वोट डालने के लिए केंद्रों पर लाइन लगाए हुए खड़े हैं। यह हमारे लोकतंत्र की जीत है।

  • रविंदर रैना ने किया वोट कास्ट
    25 May 2024 8:07 AM IST

    रविंदर रैना ने किया वोट कास्ट

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने राजौरी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से मियां अल्ताफ अहमद को मैदान में उतारा है। पीडीपी ने इस सीट से महबूबा मुफ्ती को मैदान में उतारा है। 

  • दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने डाला वोट
    25 May 2024 8:04 AM IST

    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मयूर विहार चरण 1 के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाला।

  • 25 May 2024 8:04 AM IST

    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मयूर विहार चरण 1 के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाला।

  • बांसुरी स्वराज ने किया मतदान, कही ये बात
    25 May 2024 7:54 AM IST

    बांसुरी स्वराज ने किया मतदान, कही ये बात

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने वोट डाला। वोट के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक हक का आज उपयोग करें और विकसित भारत के लिए वोट करें, सशक्त राष्ट्र के लिए वोट करें।

  • मोदी की अधिक वोट करने की अपील, बोले- अपना मत गिनवाएं
    25 May 2024 7:52 AM IST

    मोदी की अधिक वोट करने की अपील, बोले- अपना मत गिनवाएं

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। इस मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है। एक्स पर पीएम ने पोस्ट कर लिखा कि मैं 2024 के लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। हर वोट मायने रखता है, अपना भी वोट गिनवाएं। लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है जब उसके लोग चुनावी प्रक्रिया में शामिल और सक्रिय होते हैं। मैं विशेष रूप से महिला मतदाताओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।

  • 25 May 2024 7:51 AM IST

    मोदी की अधिक वोट करने की अपील, बोले- अपना मत गिनवाएं

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। इस मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है। एक्स पर पीएम ने पोस्ट कर लिखा कि मैं 2024 के लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। हर वोट मायने रखता है, अपना भी वोट गिनवाएं। लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है जब उसके लोग चुनावी प्रक्रिया में शामिल और सक्रिय होते हैं। मैं विशेष रूप से महिला मतदाताओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।

  • केंद्रीय मंत्री पुरी ने परिवार संग डाला वोट
    25 May 2024 7:45 AM IST

    केंद्रीय मंत्री पुरी ने परिवार संग डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है। इसके बात दोनों से उंलगी पर लगी स्याही दिखाई।

  • हरियाणा सीएम सैनी ने वोट डाला
    25 May 2024 7:35 AM IST

    हरियाणा सीएम सैनी ने वोट डाला

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने पैतृक गांव अंबाला के नारायणगढ़ के मिर्जापुर में वोटा डाला है। सीएम सैनी करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

  • पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वोट डाला
    25 May 2024 7:31 AM IST

    पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वोट डाला

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के करनाल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। आज यहां पर छठवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। करनाल से कांग्रेस ने दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतारा है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story