TRENDING TAGS :
Lucknow News: बैकुंठ धाम में अधिक कीमत पर लकड़ी बेचने वालों की खैर नहीं
Lucknow News: भाजपा पार्षदों के धरने के बाद बैकुंठ धाम में दाह संस्कार की लकड़ी के दाम हुए तय।
Licknow News: भाजपा के पार्षद रंजीत सिंह, प्रमोद सिंह, संतोष राय आदि के धरना प्रदर्शन के बाद लखनऊ नगर निगम द्वारा तीन सदस्यी कमेटी का गठन कर दाह संस्कार के इस्तेमाल में आने वाली लकड़ी के दाम तय किए गए। अधिक दामों में लकड़ी बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई।
बैकुंठ धाम शमशान घाट पर लकड़ी के दाम तय हो गए हैं। अब शव जलाने के लिए यहाँ पर 630 रुपए कुंटल में लकड़ी मिलेगी। अभी तक ठेकेदार बढ़े हुए दाम में लकड़ी बेचते थे। 750 से 1000 रुपए कुंटल तक लकड़ी बिक रही थी।
दाहसंस्कार की लकड़ी के दाम हुए तय
पहले ठेकेदार बढ़े हुए दाम यानी 750 से 1000 रुपए कुंटल में दाह संस्कार की लकड़ी बेच रहे थे। नगर निगम द्वारा अब इसके दाम तय कर दिए गए हैं। अब ठेकेदार 630 रुपए कुंटल से ज्यादा दाम में दाह संस्कार की लकड़ी नहीं बेच सकेंगे।
नगर निगम कमेटी ने लिया फैसला
भाजपा पार्षद रंजीत सिंह, प्रमोद सिंह राजन, संतोष राय, पंकज पटेल के धरने के बाद लखनऊ नगर निगम द्वारा लकड़ी के दाम निर्धारित किए गए। भाजपा पार्षद रंजीत सिंह के विरोध करने के बाद लकड़ी के दाम तय करने के लिए नगर निगम द्वारा तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया। नगर निगम कमेटी ने वन विभाग, बाजार और ट्रांसपोर्टेशन तीनों के दामों का आंकलन करते हुए 630 रुपए प्रति कुंटल लकड़ी के दाम तय किए हैं।
अधिक कीमत में लकड़ी बेचने पर होगी कार्रवाई
अब ठेकेदार 630 रुपए प्रति कुंटल में ही लकड़ी बेच सकेंगे। इससे अधिक दामों में लकड़ी बेचने पर लखनऊ नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी और कड़ी सजा मिलेगी।