×

UP News: अब संस्कृत के साथ पढ़ सकेंगे जर्मन, फ्रेंच और रूसी, भाषा में करें ऑनर्स की शुरुआत

UP News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से भी अब हिन्दी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा में ऑनर्स कोर्स कर सकेंगे। कानपुर व आसपास 30 जिलों के छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नहीं जाना पड़ेगा।

Snigdha Singh
Published on: 2 May 2023 2:24 AM IST (Updated on: 5 May 2023 10:58 PM IST)
UP News: अब संस्कृत के साथ पढ़ सकेंगे जर्मन, फ्रेंच और रूसी, भाषा में करें ऑनर्स की शुरुआत
X
सीएसजेएमयू से अब संस्कृत के साथ पढ़ सकेंगे जर्मन, फ्रेंच और रूसी: Photo- Social Media

UP News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से भी अब हिन्दी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा में ऑनर्स कोर्स कर सकेंगे। कानपुर व आसपास 30 जिलों के छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नहीं जाना पड़ेगा। विवि ने स्कूल ऑफ लैंग्वेज के तहत हिन्दी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा में स्नातक व परास्नातक कोर्स शुरू करने के साथ विदेशी भाषा में भी सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। इंटरमीडिएट के बाद भाषा से ऑनर्स कोर्स का महत्व लगातार बढ़ रहा है।

कुलपति प्रो. विनय पाठक के निर्देशन में नए सत्र से कई कोर्सों को बढ़ावा दिया गया है। अब तक कैंपस में मुख्य रूप से अंग्रेजी विषय की पढ़ाई होती थी मगर, अब कैंपस में अंग्रेजी के अलावा हिन्दी व संस्कृत की भी पढ़ाई होगी। सर्टिफिकेट कोर्स एक वर्ष का है। इन विषयों से पढ़ाई करने के बाद छात्र शिक्षक, लैंग्वेज ट्रांसलेटर, कंटेंट राइटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, इंटरप्रेटर लिंग्विस्टिक्स टूर गाइड और एंबेसी में करियर बना सकते हैं। स्कूल में विभिन्न पाठ्यक्रम की कुल 240 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

सिंगल गर्ल चाइल्ड को मिलेगी प्राथमिकता

स्कूल ऑफ लैंग्वेज के हर पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया में सिंगल गर्ल चाइल्ड को प्राथमिकता दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद छात्राएं जब दाखिला लेने जाएंगी तो उन्हें सिंगल गर्ल चाइल्ड का शपथ पत्र देना होगा। इसी आधार पर उन्हें प्राथमिकता मिलेगी। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता पर दाखिला दिया जाएगा।

इन कोर्स में ले सकते हैं दाखिला

कोर्स सीट फीस

बीए ऑनर्स - अंग्रेजी 60 22,000
बीए ऑनर्स - हिन्दी 30 10,000
बीए ऑनर्स - संस्कृत 30 6,000
एमए - अंग्रेजी 60 5,600
एमए - हिन्दी 30 10,000
एमए - संस्कृत 30 10,000
जर्मन (सर्टिफिकेट) 15 6,000
फ्रेंच (सर्टिफिकेट) 15 6,000
रशियन (सर्टिफिकेट) 15 6,000

डॉ. विशाल शर्मा, मीडिया प्रभारी, सीएसजेएमयू के अनुसार स्कूल ऑफ लैंग्वेज में विदेशी भाषा का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू हुआ है। छात्रों की मांग के अनुरूप पहले चरण में तीन भाषाएं पढ़ाई जाएंगी। आवेदन अधिक आए तो सीटों में भी इजाफा किया जा सकता है।

डॉ. अंकित त्रिवेदी, प्रभारी निदेशक-स्कूल ऑफ लैंग्वेज के अनुसार भाषा में स्नातक, परास्नातक व विदेशी भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स चल रहा है। इसमें मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीए में इंटरमीडिएट और एमए में स्नातक के छात्र आवेदन कर सकेंगे।



Snigdha Singh

Snigdha Singh

Next Story