TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rewa News: कारगिल के शहीदों को किया याद, सुनाई गई शौर्य की गाथा, वीर नारियों का हुआ सम्मान

Rewa News: विशिष्ट अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि राष्ट्र प्रथम का उद्देश्य लेकर संगठन कार्य कर रहा है। अध्यक्षीय उद्बोधन मे तिवारी जी ने कहा कि सैनिक आयोग का गठन होना चाहिए और शहीद स्मारक बनना चाहिए।

Amar Mishra (Rewa)
Published on: 30 July 2023 10:23 PM IST
Rewa News: कारगिल के शहीदों को किया याद, सुनाई गई शौर्य की गाथा, वीर नारियों का हुआ सम्मान
X
(Pic: Newstrack)

Rewa News: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला रीवा इकाई द्वारा 24वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों की वीरता पर प्रकाश डाला गया और शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

‘सेना के पराक्रम से चैन की नींद सो पाते हैं हम’

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल थे। इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सचिव सार्जेन्ट रमेश पाण्डेय, जिला सीधी अध्यक्ष कैप्टन वीरेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष व पार्षद कैप्टन आरएस नापित, जिला महासचिव कैप्टन बीजी शर्मा, एसडीएम मझिगवां जीतेन्द्र वर्मा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र को समर्पित सेना ने साहस पराक्रम दिखाया। तभी आज हम सभी चैन की नींद सो रहे हैं। आज हम उत्साह के साथ विजय दिवस मना पा रहे हैं। शहीदों का स्मारक जिले मे बनवाने का हर संभव कोशिश की जाएगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि राष्ट्र प्रथम का उद्देश्य लेकर संगठन कार्य कर रहा है। अध्यक्षीय उद्बोधन मे तिवारी जी ने कहा कि सैनिक आयोग का गठन होना चाहिए और शहीद स्मारक बनना चाहिए। स्वागत उद्बोधन कैप्टन बीजी शर्मा ने दिया, आभार कैप्टन आरएस ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार मेजर संतोष तिवारी ने किया। मीडिया प्रभारी हवलदार दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि वीर नारियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में इनका किया गया सम्मान

शहीद सिपाही रामचरण शुक्ल की वीर नारी श्रीमती सियादुलारी, शहीद नायक आर.एन. सिंह की वीर नारी श्रीमती कृष्णा मिश्रा, शहीद सिपाही रामभुवन पटेल की वीर नारी श्रीमती आशा देवी, शहीद सिपाही अवध सिंह तोमर की वीर नारी श्रीमती सरोज तोमर, शहीद सिपाही रामसजीवन जायसवाल की वीर नारी श्रीमती देववती जायसवाल, शहीद नायक कालू प्रसाद पाण्डेय की वीर नारी श्रीमती श्यामकली पाण्डेय, शहीद नायक देवेन्द्र कुमार द्विवेदी की वीर नारी श्रीमती सुनीता द्विवेदी, शहीद सिपाही प्राणनाथ तिवारी की वीर नारी श्रीमती पुष्पा तिवारी, शहीद नायक सुभाष कुमार त्रिपाठी की वीर नारी श्रीमती मीना त्रिपाठी, शहीद मेजर आशीष कुमार दुबे की वीर माता श्रीमती गीता दुबे, शहीद मेजर कमलेश पाठक की वीर माता श्रीमती मीरा पाठक, शहीद सिपाही राघवेन्द्र कुमार मिश्रा की वीर नारी श्रीमती आभा मिश्रा को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।



\
Amar Mishra (Rewa)

Amar Mishra (Rewa)

Next Story