TRENDING TAGS :
Rewa News: बेटा बना पीसीएस तो पिता के खुशी के छलके आंसू, मेधावी ने ऐसे की थी परीक्षा की तैयारी
Rewa News: रीवा के एक बेटे ने पहले प्रयास में पीएससी की परीक्षा की और महिला बाल विकास अधिकारी के पद पर चयनित हुआ। इसके बाद उसके परिवार व रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। वो इसे युवक की कड़ी मेहनत का नतीजा बता रहे हैं।
Rewa News: रीवा के एक बेटे ने पहले प्रयास में पीएससी की परीक्षा की और महिला बाल विकास अधिकारी के पद पर चयनित हुआ। इसके बाद उसके परिवार व रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। वो इसे युवक की कड़ी मेहनत का नतीजा बता रहे हैं।
Also Read
28 वीं रैंक की हासिल, उम्र भी है 28 बरस
अनुकूल पांडेय नाम के मेधावी ने छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस परीक्षा अच्छी रैंक से पास कर रीवा जनपद का नाम रोशन किया। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के खूटेही सिविल लाइन विश्वविद्यालय रोड निवासी अनुकूल पांडेय ने 28 साल की उम्र में ये सफलता अर्जित की। अनुकूल पांडे ने पहली बार छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। साल 2021 में आयोजित छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अब आए परिणाम को लेकर उनके परिवार में खुशी की लहर है और अनुकूल को बधाई देने के लिए शहर से लेकर गांव वाले तक पहुंच रहे हैं।
बचपन से थी सिविल में जाने की हसरत
अनुकूल पांडेय ने बताया कि बचपन से ही उन्हें सिविल सर्विस में जाने की इच्छा थी। इसलिए स्कूली शिक्षा में भी अव्वल रहने के साथ कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए पढ़ाई शुरू की। पहले ही प्रयास में इसे पास भी किया। इस उपलब्धि के लिए अनुकूल ने अपने माता-पिता और बुआ को श्रेय देते हैं। अनुकूल के पिता सूर्य प्रसाद पांडेय ने बताया कि अनुकुल की प्रारंभिक शिक्षा बाल भारती रीवा के स्कूल में हुई।
जिसके बाद रीवा में कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर सीजी पीसीएस परीक्षा में प्री और मेंस के लिए घर पर ही तैयारी की। आखिरकार वो इस परीक्षा में सफल हुए। अनुकूल ने कहा कि समर्पण निष्ठा और हौंसले से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। परीक्षार्थियों को अपना मनोबल ऊंचा रखना चाहिए। पूरी लगन से तैयारी करने कोई लक्ष्य मुश्किल नहीं होता।