TRENDING TAGS :
Rewa News: DM अचानक पहुंची सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जानिए क्या थी वजह
Rewa News:जनपद की नवागत कलेक्टर प्रतिभा पाल गुरूवार को अचानक शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंच गईं। डीएम को वहां देख लोग अचंभित हो गए। थोड़ी देर बाद पता चला कि डीएम वहां औचक निरीक्षण करने आईं हैं।
Rewa News: जनपद की नवागत कलेक्टर प्रतिभा पाल गुरूवार को अचानक शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंच गईं। डीएम को वहां देख लोग अचंभित हो गए। थोड़ी देर बाद पता चला कि डीएम वहां औचक निरीक्षण करने आईं हैं। हालांकि निरीक्षण के दौरान उन्हें कोई बड़ी खामी नजर नहीं आई। उन्होंने पीएम के आगामी दौरे के मद्देनजर जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। हॉस्पिटल प्रबंधन से उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और मरीजों का ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीएम के आगमन को लेकर है तैयारी
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को रीवा आगमन है। इससे पहले जिला प्रशासन सभी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसके साथ-साथ आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए डीएम ने रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचकर वहां जरूरी गाइडलाइंस दीं।
एसएफ ग्राउंड में है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पंचायती राज व्यवस्था कार्यक्रम को सम्बोधित करने रीवा आ रहे हैं। यहां एसएफ ग्राउंड में उनका कार्यक्रम है। जिसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। कहीं कोई कमी न रह जाए, इसको लेकर प्रशासन मुस्तैद है। इसी विषय को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सुपर स्पेशलियटी अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां के डॉक्टर एवं अधीक्षक को मरीजों के उपचार की व्यवस्था से जुड़े सख्त निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए गए।
Also Read
कहा गया कि कार्यक्रम में कोई इमरजेंसी बीमार पड़ जाए तो इसके लिए अस्पताल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्नहोत्री, श्यामशाह मेडिकल कालेज डीन डॉ. मनोज इंदुलकर, संजय गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, सुपर स्पेशलियटी अस्पताल अधीक्षक अक्षत श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक डॉ. यतनेश त्रिपाठी और अस्पताल प्रबंधक प्रियंका पंचोली मुख्य रूप से मौजूद रहीं।