TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'बीजेपी के साथ जाने की खबर बेबुनियाद, गलतफहमी पैदा करने की कोशिश', कयासों पर NCP नेता अजित पवार की सफाई

Ajit Pawar on Joining BJP: एनसीपी नेता अजित पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में फूट की खबर निराधार है। उन्होंने इसे सिरे से खारिज किया। अजीत पवार ने बीजेपी के साथ गठबंधन की तैयारी की खबर को बेबुनियाद बताया।

Aman Kumar Singh
Published on: 18 April 2023 9:22 PM IST (Updated on: 18 April 2023 9:35 PM IST)
बीजेपी के साथ जाने की खबर बेबुनियाद, गलतफहमी पैदा करने की कोशिश, कयासों पर NCP नेता अजित पवार की सफाई
X
अजित पवार (Social Media)

Ajit Pawar on Joining BJP : महाराष्ट्र की राजनीति में भीतर ही भीतर कुछ पाक रहा है। भले ही ऊपर से सब ठीक लग रहा है। ताजा खबर राज्य की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और अजीत पवार से जुड़ी है। एनसीपी नेता और नेता प्रतिपक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) ने मंगलवार (18 अप्रैल) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जाने की खबर को सिरे से खारिज किया।

अजीत पवार ने कहा, 'बीजेपी के साथ उनके या उनके समर्थकों के जाने की खबरें ना सिर्फ तथ्यहीन है, बल्कि बिना वजह ऐसी गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की जा रही है। शरद पवार के भतीजे ने आगे कहा, 'जो खबर फैलाई जा रही है, उसमें इंच भर भी सच्चाई नहीं है।'

'गवर्नर को समर्थक MLA की सूची देने जा रहा हूं'

अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मीडिया द्वारा चलाए जा रहे खबर में कहा जा रहा है कि मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 40 विधायकों की सहमति हासिल कर ली है। मैंने उनसे दस्तखत भी करवाए हैं। गवर्नर को अपने समर्थकों की सूची देने जा रहा हूं। अजीत पवार ने कहा, ये सारी खबरें बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा, जो विधायक मुझसे मिलने आज आ रहे हैं, उनके बारे में इसी तरह के कयासों और अटकलों को हवा दी जा रही है। ये सभी बातें बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं।'

अजीत पवार बोले- ये सब बेबुनियाद बातें

एनसीपी नेता अजित पवार (NCP leader Ajit Pawar) ने आगे कहा, 'पार्टी के जो भी विधायक मुझसे मिल रहे हैं वो आम और रुटीन कार्यक्रमों का हिस्सा है। लेकिन, कई तरह की ख़बरें फैलाई जा रही है। कहा जा रहा है मैंने उनकी सहमति हासिल की है। एक पत्र में उनके हस्ताक्षर भी करवा लिए हैं। NCP के 40 विधायकों के समर्थन की लिस्ट लेकर बैठा हूं, ये सब बेबुनियाद बातें हैं। इस खबर को और फैलने से रोकना है।'

'हमारे नेता शरद पवार ही हैं'

अजित पवार ने NCP अध्यक्ष और अपने चाचा शरद पवार को चुनौती देने की बात को भी नाकारा। उन्होंने कहा, 'शरद पवार के नेतृत्व को चुनौती देने की उनकी कोई मंशा नहीं है। उन्होंने कहा, हमारे नेता शरद पवार ही हैं। इसमें किसी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। अजीत ने कहा, पार्टी विधायकों के मुझसे मिलने का कोई अलग मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।'

हम परिवार की तरह काम करते हैं

अजीत ने ये भी कहा, 'पार्टी में हम परिवार की तरह काम करते हैं। आगे भी परिवार के तौर पर ही काम करते रहेंगे। शरद पवार के नेतृत्व में गठित एनसीपी के आज तक के सफर में कई चढ़ाव-उतार के पल आए। लेकिन, हमारी पार्टी मजबूती से खड़ी रही। आगे भी डटी रहेगी।'



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story