Manipur Violence Update: मणिपुर हिंसा पर सरकार सख्त, दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश, 8 जिलों में कर्फ्यू

Manipur Violence Update: मणिपुर में हिंसा के बीच सेना ने फ्लैग मार्च किया। 8 जिलों में हालात काफी ख़राब हैं। पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। हिंसाग्रस्त जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है।

Aman Kumar Singh
Published on: 4 May 2023 7:24 PM GMT (Updated on: 5 May 2023 8:33 AM GMT)
Manipur Violence Update: मणिपुर हिंसा पर सरकार सख्त, दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश, 8 जिलों में कर्फ्यू
X
Manipur Violence Update (Social Media)

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसक झड़प के बीच सरकार ने दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए हैं। सरकार की ओर से जारी आदेश में साफ लिखा है कि प्रशासन विषम परिस्थितियों में ही ऐसा कदम उठाए। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Manipur CM N Biren Singh) ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है। उन्होंने राज्य की जनता से शांति के लिए सरकार का सहयोग करने को कहा है।

गौरतलब है कि, मणिपुर में दो समुदायों के बीच गलतफहमी के कारण बुधवार को हिंसा शुरू हो गई थी। जिसके बाद पूर्वोत्तर का ये राज्य हिंसा की आग में झुलस गया। सीएम बिरेन सिंह ने आगे कहा कि, जो भी तोड़फोड़ या हिंसा करेंगे उसके खिलाफ हम सख्त एक्शन लेंगे।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story