×

Manipur Violence: 'मेरा राज्य जल रहा है...', मैरीकॉम ने ट्विटर पर शेयर की जलते मणिपुर की तस्वीरें...केंद्र से मांगी मदद

Manipur Violence: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को कई बार गर्व की अनुभूति करवाने वाली बॉक्सर मैरी कॉम ने अपने ट्विटर पर राज्य में जारी हिंसा की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी टैग किया।

Aman Kumar Singh
Published on: 4 May 2023 9:13 PM IST (Updated on: 4 May 2023 9:55 PM IST)
Manipur Violence: मेरा राज्य जल रहा है..., मैरीकॉम ने ट्विटर पर शेयर की जलते मणिपुर की तस्वीरें...केंद्र से मांगी मदद
X
प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Manipur Violence: भारत की ख्यातिप्राप्त और कई बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) ने गुरुवार (04 मई) को मणिपुर हिंसा को शांत करने के लिए केंद्र सरकार से मदद की मांगी की है। दरअसल, आदिवासी आंदोलन (Tribal Movement in Manipur) के दौरान बुधवार को राज्य में हिंसा भड़क गई थी। हालात की गंभीरता को देखते हुए सेना और असम राइफल्स (Assam Rifles) को राज्य की स्थिति नियंत्रित करने के लिए भेजा गया है।

मणिपुर हिंसा पर विश्व विजेता बॉक्सर मैरी कॉम की आंखें भर आई। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से राज्य में जारी हिंसा की तस्वीरें शेयर की। अपने पोस्ट को मैरी कॉम ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग किया है। केंद्रीय मंत्रियों को टैग करते हुए महिला बॉक्सर लिखती हैं, 'मेरा राज्य जल रहा है, कृपया मदद करें।'

My state Manipur is burning, kindly help @narendramodi @PMOIndia @AmitShah @rajnathsingh @republic @ndtv @IndiaToday pic.twitter.com/VMdmYMoKqP

— M C Mary Kom OLY (@MangteC) May 3, 2023

हिंसा की चपेट में 8 जिले, धारा- 144 लगा

गौरतलब है कि, आदिवासी एकता मार्च (Tribal Unity March) के दौरान बुधवार को मणिपुर में हिंसा भड़क गई, जिसकी चपेट में 8 जिले आ गए। यहां धारा- 144 लगा दी गई है। राज्य में अगले 5 दिनों के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। मणिपुर हिंसा पर रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'सेना और असम राइफल्स को राज्य पुलिस के साथ रात में ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भेज दिया गया है। सुबह तक सुरक्षा बल हिंसा कर्ताओं को गिरफ्तार करने में सक्षम रही।'

मैरीकॉम ने केंद्र से की शांति-सुरक्षा की अपील

आपको बता दें, भारत की महिला मुक्केबाज मैरीकॉम राज्यसभा सदस्य भी रह चुकी हैं। अपने गृह राज्य में भड़की हिंसा से वो व्यथित हैं। मीडिया से बातचीत में भावुक भी हुईं ,उन्होंने केंद्र सरकार से शांति और सुरक्षा की अपील की। मैरीकॉम ने कहा, 'मणिपुर की स्थिति देखकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा। बीते रात से ही राज्य के हालात बिगड़े हुए हैं। इस मामले में मैं केंद्र सरकार से अहम कदम उठाने और राज्य में शांति सुरक्षा प्रदान करने की अपील करती हूं। उन्होंने कहा, इस हिंसा में कई लोगों ने अपने परिवार खो दिए। राज्य की स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाए, यही गुजारिश है।'

कैसे भड़की हिंसा?

दरअसल, मणिपुर के चुराचांदपुर जिले (Churachandpur District) के तोरबंग इलाके में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर (एटीएसयूएम) द्वारा बुलाए गए 'आदिवासी एकजुटता रैली' के दौरान बुधवार को हिंसा भड़की थी। यह मार्च इंफाल घाटी में रहने वाले गैर- आदिवासियों की अनुसूचित जनजाति (एसटी) की मांग के विरोध में निकाला गया था।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story