×

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से हड़कंप, 20 लोग संक्रमित, सरकार ने उठाए ये कदम

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने तबाही मचाई हुई है। इसके बाद भारत ने यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। लेकिन पिछले दिनों ब्रिटेन से जो लोग आए हैं उन सभी की जांच की जा रही है।

Newstrack
Published on: 30 Dec 2020 10:47 AM IST
भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से हड़कंप, 20 लोग संक्रमित, सरकार ने उठाए ये कदम
X
कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले भारत में भी बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ब्रिटेन से आए 20 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले भारत में भी बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ब्रिटेन से आए 20 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याणा मंत्रालय ने बुधवार सुबह इसकी जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के नए स्ट्रेन के 6 मामले थे। बताया गया है कि 20 संक्रमित मरीजों में से 8 सिर्फ दिल्ली के हैं।

मंत्रालयन ने बताया है कि मंगलवार को NCDC दिल्ली में 14, NIBG कोलकाता के समीप कल्याणी में 7,NIV पुणे में 50, निमहंस में 15, सीसीएमबी में 15, आईजीआईबी में 6 समेत कुल 107 सैंपल की जांच हुई। इनमें 20 लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने तबाही मचाई हुई है। इसके बाद भारत ने यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। लेकिन पिछले दिनों ब्रिटेन से जो लोग आए हैं उन सभी की जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमित मिल लोगों का जीनोम स्किवेंसिंग कर कोरोना के नए स्ट्रेन की जानकारी हासिल की जा रही है।

ये भी पढ़ें...अभी-अभी मारा गया आतंकी: एनकाउंटर से हिला श्रीनगर, सेना के निशाने पर इतने और

Coronavirus

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को 2 साल की बच्ची में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया था। बच्ची का परिवार ब्रिटेन से आया था। इसके बाद जाच में बच्ची और माता-पिता कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लेकिन कोरोना का नया स्ट्रेन सिर्फ दो साल की बच्ची में ही पाया गया।

ये भी पढ़ें...Weather Alert: इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

गौरतलब है कि ब्रिटेन में पाया गया कोरोना का ये नया स्ट्रेन इस वायरस से 70 प्रतिशत अधिक खतरनाक है। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से हाहाकार मचा हुआ है। ब्रिटेन ने नई कोरोना के नए प्रकार के मिलने बाद देश में कई पाबंदियां लगा दी हैं, तो वहीं भारत समेत दुनिया के देशों ने यूके की फ्लाइट्स पर रोक लगा दिया है।

ये भी पढ़ें...TMC नेता की हत्या: ताबड़तोड़ गोलियों से किया छलनी, बंगाल में तोड़फोड़-आगजनी

भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने आश्वासन दिया गया है कि वैक्सीन कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी कारगर है, ऐसे में घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। बीते करीब एक महीने में 30 हजार लोग यूके से भारत आए हैं। इनमें 100 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है और कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए जीरोम स्किवेंसिंग की जा रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story