×

लोकसभा चुनाव में हार से नाराज अखिलेश यादव ने मीडिया पैनलिस्टों को हटाया

राजेंद्र चौधरी ने बताया कि  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर टीवी चैनलों पर नामित किये गये पार्टी प्रवक्ताओं का मनोनयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है ।'

Aditya Mishra
Published on: 24 May 2019 5:34 PM IST
लोकसभा चुनाव में हार से नाराज अखिलेश यादव ने मीडिया पैनलिस्टों को हटाया
X
अखिलेश यादव की फ़ाइल फोटो

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को टीवी समाचार चैनलों पर पार्टी का पक्ष रखने वाले सभी पैनलिस्ट को हटा दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर टीवी चैनलों पर नामित किये गये पार्टी प्रवक्ताओं का मनोनयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है ।'

उन्होंने टीवी चैनलों से कहा कि किसी भी प्रवक्ता को चैनलों पर बहस के लिये आमंत्रित नहीं किया जाए । वहीं सियासी जानकर इसे दूसरे नजर से देख रहे है।

उनका अनुमान है कि अखिलेश यादव ने मीडिया पैनलिस्टों को हटाने का फैसला लोक सभा चुनाव में मिली हार को देखते हुए लिया है।

ये भी पढ़ें...अगर काम बोलता था क्यों करना पड़ा सपा को बसपा से गठबंधन: केशव मौर्य



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story