×

राशिद अल्वी के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद, कांग्रेस ने सचिन चौधरी को दिया टिकट

गौरतलब है कि अमरोहा से हाल ही में अल्वी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इस सीट से हाल ही में जद(एस) से बसपा में शामिल हुए कुंवर दानिश अली भी चुनाव लड़ रहे हैं। अल्वी पहले इस सीट से बसपा के टिकट पर निर्वाचित हुए थे।

Roshni Khan
Published on: 25 March 2019 2:13 PM IST
राशिद अल्वी के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद, कांग्रेस ने सचिन चौधरी को दिया टिकट
X

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित किए गए राशिद अल्वी ने ‘निजी समस्याओं’ का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और इस बारे में उन्होंने पार्टी आलाकमान को सूचित कर दिया है।

ये भी देखें:मरियम नवाज ने बताया कि जेल में पिता नवाज शरीफ की तबियत हुई खराब

अल्वी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मेरी कुछ निजी समस्याएं हैं जिनकी वजह से मैं चुनाव नहीं लड़ पा रहा हूं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपने फैसले के बारे में कांग्रेस आलाकमान को सूचित कर दिया है तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सूचित कर दिया है।’’

ये भी देखें:मुलायम और अखिलेश की आय से अधिक संपत्ति मामले में SC का CBI को नोटिस

गौरतलब है कि अमरोहा से हाल ही में अल्वी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इस सीट से हाल ही में जद(एस) से बसपा में शामिल हुए कुंवर दानिश अली भी चुनाव लड़ रहे हैं। अल्वी पहले इस सीट से बसपा के टिकट पर निर्वाचित हुए थे।

अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अब नए उम्मीदवार सचिन चौधरी होंगे।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story