×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अखिलेश मिले मायावती से, एग्जिट पोल के नतीजों पर चर्चा की

लोकसभा चुनाव से पहले उप्र में सपा, बसपा और रालोद ने गठबंधन किया था। इन दलों ने गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा कर चुनाव लड़ा था । अखिलेश आज दोपहर बसपा प्रमुख के घर पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक बात हुई ।

SK Gautam
Published on: 20 May 2019 3:37 PM IST
अखिलेश मिले मायावती से, एग्जिट पोल के नतीजों पर चर्चा की
X

लखनऊ : एग्जिट पोल में केंद्र में राजग की सरकार बनने के कयासों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गठबंधन सहयोगी बसपा प्रमुख मायावती से सोमवार को मुलाकात की ।

लोकसभा चुनाव से पहले उप्र में सपा, बसपा और रालोद ने गठबंधन किया था। इन दलों ने गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा कर चुनाव लड़ा था । अखिलेश आज दोपहर बसपा प्रमुख के घर पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक बात हुई ।

ये भी देखें :Cannes 2019: Diana Penty और Huma Qureshi ने कांस में पहनी जुड़वा ड्रेस

दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बारे में अभी जानकारी नही मिल पायी है ।

इससे पहले शनिवार को तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने अखिलेश और मायावती से लखनऊ में अलग अलग मुलाकात की थी । इन नेताओं ने किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न मिलने के बाद की संभावनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया था ।

लोकसभा चुनाव में गठबंधन होने के बाद बसपा ने 38 सीटों पर और सपा ने 37 सीटों पर तथा तीन सीटों पर रालोद ने चुनाव लड़ा था। इसके अलावा गठबंधन ने कांग्रेस का गढ़ समझी जाने वाली अमेठी सीट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिये तथा रायबरेली सीट संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिये छोड़ दी थी ।

ये भी देखें :1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था ये खिलाड़ी, खेल नहीं पाया एक भी मैच

सोमवार को आये एग्जिट पोल के नतीजों में 17 वीं लोकसभा में राजग गठबंधन को तीन सौ से अधिक सीटें मिलने के कयासों के बीच सपा व बसपा प्रमुख आज अचानक मिले और विचार विमर्श किया ।

(भाषा)



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story