×

इस मामले में अखिलेश की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

उन्होंने कहा कि इतनी तेज धूप में जहां कुछ घंटे एक जवान आदमी भी खड़ा नहीं हो सकता उस धूप में चंद पैसों के लालच में मासूम बच्चों को खड़ा होने पर विवश किया गया। यह सपा और बसपा का घिनौना चेहरा है।

Shivakant Shukla
Published on: 6 May 2019 7:05 PM IST
इस मामले में अखिलेश की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा
X

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कहा कि उसने बलरामपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा में दो नाबालिग बच्चों के राजनीतिक प्रचार में उपयोग करने पर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

भाजपा की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बताया कि उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत में कहा कि अखिलेश यादव की सभा में दो मासूम बच्चों के शरीर पर सपा और बसपा का प्रचार करने वाली बातें लिखकर उन्हें चिलचिलाती धूप में खड़ा होने के लिए विवश किया गया। यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ अखिलेश यादव के अमानवीय, अमानुष और निर्दयी रूप को भी सामने रखता है।

ये भी पढ़ें— नामांकन रद्द: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेज बहादुर यादव, EC के खिलाफ दाखिल की याचिका

राठौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत करते हुए कहा कि जिस प्रकार गठबंधन के पक्ष में दो नाबालिग बच्चों के कपड़े उतारकर उनके जिस्म पर सपा और बसपा के पक्ष में लिखा गया। यह संवेदन शून्यता की पराकाष्ठा है।

उन्होंने कहा कि इतनी तेज धूप में जहां कुछ घंटे एक जवान आदमी भी खड़ा नहीं हो सकता उस धूप में चंद पैसों के लालच में मासूम बच्चों को खड़ा होने पर विवश किया गया। यह सपा और बसपा का घिनौना चेहरा है।

ये भी पढ़ें— सोशल मीडिया से दूर रहकर, सिर्फ दो घंटे की पढ़ाई से अंबुज ने हासिल किया 96.8%

राठौर ने चुनाव आयोग से मांग की कि अखिलेश पर कठोरतम दण्डात्मक कार्रवाई की जाये ताकि ऐसी घटनाओं के विरूद्ध सभी राजनीतिक दलों तक संदेश पहुंचे और ऐसे अमानवीय कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो सके।

(भाषा)



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story