×

पांचवें चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी: मुख्य निवार्चन अधिकारी

इस चरण में लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 20 लाख 38 हजार 725 मतदाता हैं। वहीं धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 16 लाख 44 हजार 156 वोटर हैं। इस चरण में मतदान केन्द्रों की संख्या 16 हजार 126 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 28 हजार 100 है।

Shivakant Shukla
Published on: 5 May 2019 7:28 PM IST
पांचवें चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी: मुख्य निवार्चन अधिकारी
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेकटेश्वर लू ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल और पीएसी की तैनाती की गयी है। उन्होंने कहा कि छह मई को मतदान वाले जिलों में सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने, सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान तथा दुकानें बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें— अरविंद केजरीवाल थप्पड़कांड, इससे पहले भी पड़ चुके हैं अंडे,चप्पल और जूते

पांचवे चरण में प्रदेश के 16 जिलों के 14 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल दो करोड़ पचास लाख अड़सठ हजार दो सौ छियान्नबे मतदाता है। इसमें एक करोड़ चैतीस लाख बत्तीस हजार पांच सौ उनहत्तर पुरूष मतदाता तथा एक करोड़ सोलह लाख चैतीस हजार चार सौ छब्बीस महिला मतदाता और 1301 थर्ड जेन्डर मतदाता है।

इस चरण में लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 20 लाख 38 हजार 725 मतदाता हैं। वहीं धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 16 लाख 44 हजार 156 वोटर हैं। इस चरण में मतदान केन्द्रों की संख्या 16 हजार 126 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 28 हजार 100 है।

पांचवें चरण के चुनाव में यूपी में कुल 182 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में दर्ज हो जायेगा। क्षेत्रवार इस चरण के मतदान में धौरहरा में आठ प्रत्याशी, सीतापुर में 12, मोहनलालगंज में 12, लखनऊ में 15, रायबरेली में 15, अमेठी में 27, बांदा में आठ, फतेहपुर में 10, कौशाम्बी में 12, बाराबंकी में 13, फैजाबाद में 13, बहराइच में 10, कैसरगंज में 12 तथा गोंडा में 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 26 महिला प्रत्याशी भी शामिल है। है। जिसमे भाजपा के 14 प्रत्याशी, कांग्रेस के14, बसपा के 5, सपा के सात, सीपीआई का एक तथा शेष अन्य और निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

ये भी पढ़ें— रमजान में संघर्ष विराम की वकालत करने वाली महबूबा आई निशाने पर

इस चरण में हो रहे मतदान में क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 3270 है। इस चरण में दो हजार 143 माइक्रो आबजर्वर के साथ 1362 डिजिटल कैमरों, 1521 वीडियों कैमरों तथा 2778 वेब कास्टिंग के साथ मतदान पर पूरी नजर बनाये रखेंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए इस चरण में 2145 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 262 स्टैटिक मजिस्ट्रेट होंगे। वहीं 14 सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक आठ, 14 व्यय प्रेक्षक तथा 80 सहायक व्यय प्रेक्षकों की तैनाती की गई है।

लोकसभा चुनाव: उप्र में अब तक करीब नौ लाख असलहे जमा

सत्रहवीं लोकसभा के लिए चल रहे चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश से अब तक करीब नौ लाख लाइसेन्सी असलहे जमा कराये गये हैं। इस दौरान सूबे में लगभग 16 लाख लीटर शराब भी जब्त हुई है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने रविवार को यहां बताया कि कानून व्यवस्था के तहत सूबे से अब तक 8,91,140 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 999 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 21,88,513 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 33,489 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7368.3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 13,604 कारतूस, 4,220 बम बरामद किये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 185.2 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 44.71 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 25.03 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 71.77 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा अब तक 43.69 करोड़ रूपये मूल्य की 15,95,607.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story