×

रमजान में संघर्ष विराम की वकालत करने वाली महबूबा आई निशाने पर

शिवसेना डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा रमजान के दौरान कश्मीर में संघर्ष विराम की वकालत करने के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया और उनका पुतला भी फूंका। शनिवार को महबूबा ने रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम की केन्द्र और आतंकवादियों से अपील की थी, ताकि ‘‘लोगों को कुछ राहत मिल सके।’’ 

Rishi
Published on: 5 May 2019 6:51 PM IST
रमजान में संघर्ष विराम की वकालत करने वाली महबूबा आई निशाने पर
X

जम्मू : शिवसेना डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा रमजान के दौरान कश्मीर में संघर्ष विराम की वकालत करने के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया और उनका पुतला भी फूंका। शनिवार को महबूबा ने रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम की केन्द्र और आतंकवादियों से अपील की थी, ताकि ‘‘लोगों को कुछ राहत मिल सके।’’

ये भी देखें : रमजान: जानिए क्या है जकात और कैसे होती है जरूरतमंद की मदद

एसएसडीएफ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने यहां पत्रकारों से कहा, "संघर्ष विराम की कोई जरूरत नहीं और हम ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ सड़कों पर हैं।"

उन्होंने दावा किया कि पिछले साल कश्मीर घाटी में एकतरफा संघर्ष विराम के दौरान दोगुने आतंकवादी हमले हुए थे जबकि 40 युवा भी आतंकी संगठनों में शामिल हो गए थे।

ये भी देखें : रमजान: जानिए क्या है जकात और कैसे होती है जरूरतमंद की मदद



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story