×

लोकसभा चुनाव : बेंगलुरू में शाह ने रोड शो के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या के लिए रोड शो किया। आपको बता दें, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार इस सीट का प्रतिनिधित्व करते थे। उनके निधन के बाद पार्टी ने इस बार तेजस्वी सूर्या को उम्मीदवार बनाया है।

Rishi
Published on: 3 April 2019 8:48 AM IST
लोकसभा चुनाव : बेंगलुरू में शाह ने रोड शो के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन
X

बेंगलुरू : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या के लिए रोड शो किया। आपको बता दें, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार इस सीट का प्रतिनिधित्व करते थे। उनके निधन के बाद पार्टी ने इस बार तेजस्वी सूर्या को उम्मीदवार बनाया है। पहले माना जा रहा था कि पार्टी इस सीट पर दिवंगत अनंत कुमार की पत्नी को उम्मीदवार बनाएगी।

ये भी पढ़ें— कांग्रेस की इस नेत्री ने ज्योतिरादित्य पर लगाया पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप

शाह के रोडशो के दौरान पार्टी के उत्साहित कार्यकर्ता मोदी..मोदी के नारे लगा रहे थे। रोडशो के दौरान विशेष तौर पर सजाया गया रथ करीब एक किलोमीटर तक चला। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा सहित पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें— SC में मायावती का हलफनामा, जनता की इच्छा से लगीं मूर्तियां



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story