×

शाह की राहुल से अपील- राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ मत कीजिए

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तरकाशी, उत्तराखंड में एक जनसभा में कहा, कल कांग्रेस का मेनिफेस्टों आया उसमें इन्होने कहा कि हम देशद्रोह की धारा को CRPC से हटा लेंगे। आखिर ये किसे बचाना चाहते हैं?

Rishi
Published on: 3 April 2019 2:02 PM IST
शाह की राहुल से अपील- राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ मत कीजिए
X

उत्तरकाशी : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तरकाशी, उत्तराखंड में एक जनसभा में कहा, कल कांग्रेस का मेनिफेस्टों आया उसमें इन्होने कहा कि हम देशद्रोह की धारा को CRPC से हटा लेंगे। आखिर ये किसे बचाना चाहते हैं?

उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस अध्यक्ष को कहना चाहता हूं कि वोटबैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ मत कीजिये।

क्या बोले शाह

देश को एक रखना है, देश को सुरक्षित करना है, देश को दुनिया में महासत्ता बनाना है, देश को हर क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनाना है, टॉप 5 इकोनॉमी में भारत को लाना है, तो ये काम सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी जी कर सकते हैं: अमित शाह

उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि जम्मू कश्मीर का अलग प्रधानमंत्री बनना चाहिए। कुछ दिन पहले उनके एक नेता ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इन सब बातों पर कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है। राहुल गांधी स्पष्ट करें की क्या वो इन बयानों पर उनके साथ है?: अमित शाह

पुलवामा के बाद आपकी बनाई हुई मोदी सरकार ने आतंकियों के घर में घुसकर एयर स्ट्राइक करके उनके ठिकानों के साथ ही उन आतंकियों के भी परखच्चे उड़ा दिए: अमित शाह

ये ऑल वेदर रोड उत्तराखंड की भाग्य रेखा बनने वाला है। यहां के टूरिज्म को आगे बढ़ाने वाला है यहां के लोगों के लिए रोजगार का बहुत बड़ा जरिया भी बनने वाला है। ये केवल ईंट पत्थर और सीमेंट का रोड नहीं है, इसके साथ भक्तों की आस्था भी जुड़ी हुई है: अमित शाह

ये भी देखें : जानिये कांग्रेस पर ये क्या बोले भाजपा महासचिव राम माधव

देश भर के यात्री जब उत्तराखंड आते थे ,तो उनके परिजन चिंतित रहते थे कि अगर भू-स्खलन या हिमपात होगा या बाढ़ आ गयी तो उनका क्या होगा? लेकिन 2014 में मोदी जी ने सरकार बनते ही यहां ऑल वेदर रोड बनाने का निर्णय लिया: अमित शाह

उत्तराखंड में पहले घोटालों की चर्चा होती थी, आज विकास की चर्चा होती है। NH74 के घोटाले को कठोरता के साथ मोदी जी ने उजागर करके कार्यवाही करने का काम किया: अमित शाह

उत्तराखंड के साथ भारतीय जनता पार्टी का गहरा रिश्ता है। उत्तराखंड की रचना के लिए अगर किसी एक राजनीतिक दल ने संघर्ष किया, उत्तराखंड के निवासियों के साथ रहा तो वो भारतीय जनता पार्टी रही और कोई नहीं रहा: अमित शाह

ये गंगोत्री और यमुनोत्री धाम दुनिया में प्रसिद्ध हैं। यहां से जो धाराएं निकलती हैं, वो देश के करोड़ों जन के जीवन का आसरा बनी हुई है और हमारी हजारों साल पुरानी संस्कृति की साक्षी है: अमित शाह

मैं उत्तराखंड की देवभूमि पर यहां के समस्त निवासियों को मन से प्रणाम करता हूं: अमित शाह

ये भी देखें : जयललिता की बायोपिक मिलते ही कंगना बनी पावरफुल एक्ट्रेस, फिल्म के लिए ली 24 करोड़





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story