×

बाबूलाल गौर ने भोपाल से ठोकी दावेदारी, कहा- अब दिल्ली देखने की इच्छा

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। गौर ने कहा कि 10 बार विधानसभा देखी है, अब दिल्ली देखने की इच्छा है। उन्होंने कहा, भले ही वे खुद को भोपाल लोकसभा सीट से मजबूत दावेदार समझते हैं, लेकिन पार्टी जो फैसला करेगी, वो हमें मान्य है।

Rishi
Published on: 13 March 2019 6:22 PM IST
बाबूलाल गौर ने भोपाल से ठोकी दावेदारी, कहा- अब दिल्ली देखने की इच्छा
X

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। गौर ने कहा कि 10 बार विधानसभा देखी है, अब दिल्ली देखने की इच्छा है। उन्होंने कहा, भले ही वे खुद को भोपाल लोकसभा सीट से मजबूत दावेदार समझते हैं, लेकिन पार्टी जो फैसला करेगी, वो हमें मान्य है।

इसके साथ ही गौर ने चेतावनी देते हुए कहा, टिकट नहीं दिया तो ये लोकसभा सीट जीतने में बीजेपी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी देखें : कुंभ की पृष्ठभूमि के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देगा ‘प्रयागराज’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, वो कहीं नहीं जाने वाले बीजेपी में ही रहेंगे और जो पार्टी फैसला लेगी उसके साथ खड़े रहेंगे।

ये भी देखें : लोकसभा चुनाव : प्रियंका और ज्योतिरादित्य मिलेंगे रावण से, खिलेंगे नए गुल!



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story