×

योगी के शासन में अति पिछड़ा वर्ग सुरक्षित नहीं: पप्पू निषाद

मोदी और योगी के शासन में अति पिछड़ा वर्ग सुरक्षित नहीं है। देश और प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्पीड़न अतिपिछड़े वर्ग का हुआ है। यह बातें फूलन देवी जनजागरण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू निषाद ने कही। उन्होंने अपने संगठन के तमाम पदाधिकारियों के साथ गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बिना शर्त समर्थन का पत्र प्रदेश कांग्रेस के विभाग एवं प्रकोष्ठ प्रभारी वीरेन्द्र मदान को सौंपा।

Dhananjay Singh
Published on: 4 April 2019 9:21 PM IST
योगी के शासन में अति पिछड़ा वर्ग सुरक्षित नहीं: पप्पू निषाद
X

लखनऊ: मोदी और योगी के शासन में अति पिछड़ा वर्ग सुरक्षित नहीं है। देश और प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्पीड़न अति पिछड़े वर्ग का हुआ है। यह बातें फूलन देवी जनजागरण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू निषाद ने कही।

उन्होंने अपने संगठन के तमाम पदाधिकारियों के साथ गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बिना शर्त समर्थन का पत्र प्रदेश कांग्रेस के विभाग एवं प्रकोष्ठ प्रभारी वीरेन्द्र मदान को सौंपा।

ये भी पढ़ें— हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य, वाहन मालिक को चुकानी पड़ेगी कीमत

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा. उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि इस मौके पर फूलन देवी जनजागरण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू भईया निषाद के साथ राष्ट्रीय प्रमुख सचिव प्रमोद कुमार कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 रामकृपाल निषाद, बुन्देलखण्ड के अध्यक्ष बाबू भाई रायकवार, मण्डल अध्यक्ष गोरखपुर रामधनी निषाद, कानपुर मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र कश्यप एवं लखनऊ के मण्डल अध्यक्षराजू कश्यप, जिलाध्यक्ष गोरखपुर डा0 मोहन निषाद और जिलाध्यक्ष कुशीनगर धर्मेन्द्र निषाद उपस्थित थे।

समर्थन पत्र सौंपने के बाद पप्पू भईया निषाद ने कहा कि आज राहुल और प्रियंका के नेतृत्व में निषाद, मछुआरा, बिन्द, मल्लाह, केवट, बाथम, तुरहा, रायकवार, मांझी, मझवार आदि सभी 17 उपजातियां उ.प्र. में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में पूरी तरह लामबन्द होकर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए संकल्पित है।

ये भी पढ़ें— ESIC के बाबू को हजार रूपये की रिश्वत लेने पर मिली चार साल कैद की सजा

कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ. उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि इसी प्रकार डेमोक्रेटिक पार्टी (एस0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद खान ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी एवं पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व सचिव राजेन्द्र बहादुर सिंह को लोकसभा चुनाव 2019 में संगठन द्वारा पूर्ण समर्थन देने के लिए समर्थन पत्र सौंपा। इस मौके पर सतीश अजमानी ने शमशाद खान का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।



Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story