TRENDING TAGS :
पीएम मोदी को लेकर ये क्या बोल गये छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल
बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को कभी चौकीदार, कभी चाय बेचने वाला, कभी सेवक, कभी प्रधान सेवक कहते है। 2014 लोकसभा चुनाव में बड़े बड़े वादे किए लेकिन आज क्यों भूल गए। मोदी के लिए यह एक बड़ा सवाल है?
रायबरेली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायबरेली के अमावा ब्लाक के सरावा गांव में पहुंचकर चुनावी विगुल फूंका। वहीं प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर प्रहार किया।
बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को कभी चौकीदार, कभी चाय बेचने वाला, कभी सेवक, कभी प्रधान सेवक कहते है। 2014 लोकसभा चुनाव में बड़े बड़े वादे किए लेकिन आज क्यों भूल गए। मोदी के लिए यह एक बड़ा सवाल है?
ये भी पढ़ें...मोदी और शाह के दबाव में हुआ सपा-बसपा का गठबंधन : भूपेश बघेल
हम अपनों के लिए माला फूल खाना पानी और सत्कार सम्मान की बात करते हैं लेकिन अमेठी की भाजपा प्रत्याशी केंद्र सरकार की चहेती मंत्री अमेठी में जूता चप्पल की बात करना स्मृति और भाजपा का संस्कार तो हो सकता है
अब फाइनल मुकाबला है मोदी के सारे वादे फेल लेकिन मेरे द्वारा राहुल गांधी जी द्वारा कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए वादे छत्तीसगढ़ में महीने भर के अंदर पूरा किया गया।
स्मृति ईरानी का कद भाजपा सरकार ने धीरे-धीरे कम किया लेकिन चुनाव हार कर भी मंत्री बनना एक सवाल है। आज हम रायबरेली आए हैं यह मेरा सौभाग्य है की आज मैं उस पवित्र पावन धरती पर आया हूं जहां देश की आजादी से लेकर के देश को शीर्ष ऊंचाई पर पहुंचाने वाले उन महापुरुषों की कर्म भूमि रायबरेली आया हूं । यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है।
ये भी पढ़ें...मोदी सरकार ने किसानों को विकलांगों से भी नीचे लाकर खड़ा कर दिया: भूपेश बघेल