लोकसभा चुनाव : बिहार में विरासत संभालने उतरेंगे पत्नी, बेटा और बिटिया

बिहार में इस लोकसभा चुनाव में कई उम्मीदवार राजनीतिक विरासत संभालते नजर आएंगे। राजग ने बिहार की 40 सीटों में से 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इन उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयनारायण निषाद के पुत्र अजय निषाद मुजफ्फरपुर से, पूर्व सांसद मदन जायसवाल के पुत्र संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण से और मधुबनी से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक कुमार यादव भाग्य अजमाने मैदान में उतरेंगे।

Rishi
Published on: 24 March 2019 8:50 AM GMT
लोकसभा चुनाव : बिहार में विरासत संभालने उतरेंगे पत्नी, बेटा और बिटिया
X

पटना : बिहार में इस लोकसभा चुनाव में कई उम्मीदवार राजनीतिक विरासत संभालते नजर आएंगे। राजग ने बिहार की 40 सीटों में से 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इन उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयनारायण निषाद के पुत्र अजय निषाद मुजफ्फरपुर से, पूर्व सांसद मदन जायसवाल के पुत्र संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण से और मधुबनी से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक कुमार यादव भाग्य अजमाने मैदान में उतरेंगे।

ये भी देखें : महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना के खिलाफ 56 पार्टियों का महागठबंधन

लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान जमुई क्षेत्र से, भाई पशुपति हाजीपुर से और रामचंद्र समस्तीपुर से जबकि बाहुबली सूरजभान के भाई चंदन लोजपा के टिकट पर नवादा से चुनावी मैदान में हैं।

राजद ने नवादा से दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे विधायक राजवल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिया है।

ये भी देखें : पिछले 15 सालों में MP की 29 में से 14 लोस सीटों पर जीत दर्ज नहीं कर पायी कांग्रेस

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री मीसा पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ने को तैयारहैं। सांसद पप्पू यादव की पत्नी कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन भी सुपौल से तैयार हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story