TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

COD में 145 पदों पर वैकेंसी, 13 मई तक करें आवेदन

By
Published on: 10 May 2016 3:24 PM IST
COD में 145 पदों पर वैकेंसी, 13 मई तक करें आवेदन
X

कानपुर : मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के तहत इंडियन आर्मी के सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (सीओडी), कानपुर में 145 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इन पर रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑफलाइन अप्लीकेशन मांगी गई है।

एप्लीकेशन की लास्ट डेट : 13 मई 2016

अधिक जनकारी के लिए इस वेबसाइट www.indianarmy.nic.in पर क्लिक कर सकते है।

लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) : 46 पद

क्वालिफिकेशन : 12वीं या समकक्ष, टाइपिंग इंग्लिश @35 वर्ड पर मिनट/हिंदी @30 वर्ड पर मिनट।

सैलरी : 5200-20200 रुपए + 1900 रुपए

मैटीरियल असिस्टेंट : 30 पद

क्वालिफिकेशन : ग्रैजुएट या मैटीरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या किसी भी डिसीप्लीन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

सैलेरी : 5200-20200 +2800 रुपए।

फार्मासिस्ट : 01 पद

क्वालिफिकेशन : 10+2 पास, फार्मेसी में 2 साल का डिप्लोमा, स्टेट फार्मेसी काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन

सैलरी : 5200-20200 रुपए +2800 रुपए

एमटीएस (मैसेंजर) : 3 पद

क्वालिफिकेशन : मैट्रीकुलेशन पास या समकक्ष

सैलरी : 5200-20200 रुपए +1800 रुपए।

टेलीविजन ऑपरेटर : 2 पद

क्वालिफिकशन : 12 वीं पास (इंग्लिश कंपल्सरी सब्जेट के तौर पर)

सैलरी : 5200-20200 रुपए +1900 रुपए।

फायरमैन : 28 पद (मेल कैंडिडेट्स)

क्वालिफिकेशन : मैट्रिफिहाइकेशन पास या समकक्ष, फिजिकली फिट।

फिजकली स्टैंडर्ड : हाइट : 165 सेमी (एसटी के 2.5 सेमी का रिलैक्सेशन) चेस्ट : 81.5-85 सेमी, वेट : 50 किग्रा

एंड्योरेंस : 6 मिनट में 1.6 किमी दौड़, एक व्यक्ति को उठाकर 96 सेकेंड में 183 मीटर की दूरी तक ले जाना, लॉन्ग जंप : 2.7 मीटर, लटकी रस्सी पर हाथ-पैरों का इस्तेमाल कर 3 मीटर चढ़ाना।

सैलरी : 5200-20200 रुपए + 1900 रुपए

सिविलियन मोटर ड्राइवर (सीएमडी) (ऑर्डिनेरी ग्रेड) : 1 पद

क्वालिफिकेशन : मेट्रिकुलेशन पास या समकक्ष, हैवी वीकल्स के लिए सिविलियन ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है और 2 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस।

सैलरी : 5200 -20200 रुपए + 1900 रुपए

एटीएस (सफाईवाला) : 6 पद

क्वालिफिकेशन : मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष।

सैलरी : 5200-20200 रुपए + 1800 रुपए

बारबर : 2 पद

क्वालिफिकेशन : मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष, बारबर ट्रेड में प्रॉफिशियंसी।

सैलरी : 5200-20200 रुपए + 1800 रुपए

कुक : 3 पद

क्वालिफिकेशन : मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष।

सैलरी : 5200-20200 रुपए + 1800 रुपए

वॉशरमैन : 2 पद

क्वालिफिकेशन : मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष।

सैलरी : 5200-20200 रुपए + 1800 रुपए

वैंडर (कैंटीन) : 1 पद

क्वालिफिकेशन : मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष।

सैलरी : 5200-20200 रुपए + 1800 रुपए

ट्रेड्समैन मेट (अर्स्टवाइल मजदूर) : 145 पद

क्वालिफिकेशन : मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष।

फिजिकली एंड्योरेंस : 6 मिनट में 1.5 किमी दौड़, 20 किग्रा के सैंड बैग को 100 सेकंड में 200 मीटर ले जाना।

सैलरी : 5200-20200 रुपए + 1800 रुपए

एज लिमिट : मैटेरियल असिस्टेंट और सीएमीडी के लिेए 18 से 27 साल, अन्य पदों के लिए 18 से 25 साल, छूट नियमानुसार।

सिलेक्शन प्रॉसेस : रिटेन टेस्ट

एलडीसी के लिए टाइपिंग टेस्ट टेलीफोन ऑपरेटर के लिए ट्रेड टेस्ट, फायरमैन तथा ट्रैड्समैन मेट के लिए फिजिकल और एंड्योरेंस टेस्ट और ट्रेड पोजीशंस के लिए प्रैक्टिकल/ट्रेड टेस्ट भी होंगे।

ऐसे करें अप्लाई : वेबसाइट पर लॉगिन पर ‘नोटिस’ या ‘वॉट्स न्यू’ में “रिक्रूटमेंट ऑफ सिविसियंस न सीओडी कानपुर” पर क्लिक पर नोटिफिकेशन देखें ऐर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर भरकर मांगे गए डॉक्युमेंट्स के साथ भेजें। इनवेलप के टॉप पर “ एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट...” ऑफ लिख दें।

पता : कमांडेंट, सेंट्रल ओर्डिनेंस डिपो, कानपुर पिन-900273 सी/ ओ 56 एपीओ।



\

Next Story