×

चंद्रबाबू नायडू ने राहुल से की मुलाकात, 21 मई को विपक्ष की बैठक !

आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर 21 मई को विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की योजना पर चर्चा की। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से दो दिन पहले यह बैठक बुलाए जाने की संभावना है। नतीजे 23 मई को आने हैं।

Rishi
Published on: 8 May 2019 3:53 PM IST
चंद्रबाबू नायडू ने राहुल से की मुलाकात, 21 मई को विपक्ष की बैठक !
X

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर 21 मई को विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की योजना पर चर्चा की। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से दो दिन पहले यह बैठक बुलाए जाने की संभावना है। नतीजे 23 मई को आने हैं।

यह भी पढ़ें…ईशान खट्टर ने उड़ाया दीपिका पादुकोण का उड़ाया मजाक, बोला गोरिल्ला सेल्फी

सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के लिए निकलने से पहले नायडू ने राहुल से मुलाकात की। बंगाल में वह तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में रैलियां करेंगे। सूत्रों ने बताया कि तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख ने वीवीपीएटी मुद्दे, पांच चरणों के मतदान प्रतिशत और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के घटनाक्रमों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें…‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त मांगी माफी

सूत्रों ने बताया कि नायडू और गांधी ने चुनाव के बाद के परिदृश्य पर भी चर्चा की और दोनों 21 मई को विपक्षी दलों की बैठक बुलाने पर लगभग सहमत हो गए। देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं और मतगणना 23 मई को होगी।

नायडू पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के साथ मुलाकात कर बुधवार और गुरुवार को उनके साथ बंगाल में रैलियां भी करेंगे।

ये भी पढ़ें…अमित शाह की झारखंड में रैली से पहले नक्‍सलियों ने बम से उड़ाया इस पार्टी का कार्यालय



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story