×

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा के नतीजे इस तारीख तक होंगे जारी

बता दें कि पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए 4,42,060 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 2,79,906 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। कक्षा 10वीं में 68.6% स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं 77% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

Shivakant Shukla
Published on: 1 May 2019 10:54 AM GMT
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा के नतीजे इस तारीख तक होंगे जारी
X

लखनऊ: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा के नतीजे इस बार 8 मई को जारी हो सकते हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं व 12वीं का रिजल्ट एक साथ एक ही दिन घोषित करने की योजना है। नतीजों की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट results.cg.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें— ‘गाय’ के नाम पर 1893 में हुआ पहला दंगा, 66 में इंदिरा ने चलवा दीं गोलियां

बता दें कि पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए 4,42,060 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 2,79,906 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। कक्षा 10वीं में 68.6% स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं 77% स्टूडेंट्स पास हुए थे। 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा था।

ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं। अब वहां आपको 'High School Examination Result– 2019' और 'Higher Secondary Examination Result 2019' दिखाई देगा। ए क नई विंडो खुलेगी, जहां आपको अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी को फाइल करनी होगी। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2019 के नतीजे आपके सामने होंगे।

ये भी पढ़ें— जब बच्चों ने लगाया ‘चौकीदार चोर है’ के नारे तो जाने प्रियंका ने क्यों कहा अच्छे बच्चे बनो

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story