×

कोरोना: कांग्रेस ने की संसद सहित ज्यादा भीड़ वाले स्थानों को बंद करने की मांग

कांग्रेस ने की पहले ही संसद, एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल जैसे तमाम वो जगह, जहां ज़्यादा से ज़्यादा लोग इकट्ठा हो सकते हैं, उन्हें बंद करने की मांग

Aradhya Tripathi
Published on: 19 March 2020 10:39 PM IST
कोरोना: कांग्रेस ने की संसद सहित ज्यादा भीड़ वाले स्थानों को बंद करने की मांग
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की बढ़ती समस्या पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सम्बोधित किया। उधर कांग्रेस ने इससे पहले ही संसद, एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल जैसे तमाम वो जगह, जहां ज़्यादा से ज़्यादा लोग इकट्ठा हो सकते हैं, उन्हें बंद करने की मांग की।

कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि जिस तरीक़े से वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं, इसे रोकने के लिए सब कुछ बंद करने में ही भलाई है। हमारे नेता राहुल गांधी बहुत पहले से ही कोरोना वायरस पर सरकार को सतर्क कर रहे थे, लेकिन सरकार नहीं जागी।

केंद्र और राज्य सरकार मिल करें काम

ये भी पढ़ें- फांसी पर सस्पेंस: आरोपी ने फिर दायर की कोर्ट में याचिका, थोड़ी देर में होगी सुनवाई

कांग्रेस सासंद ने कहा, अभी तक सिर्फ़ राज्य सरकारें ही खुद से कदम उठा रहीं हैं। केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों में कोई तालमेल नहीं है, केन्द्र सरकार को चाहिए कि वो राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाएं। इसके साथ ही हम चाहते हैं कि जब आज नरेंद्र मोदी जी देश को सम्बोधित करें तो कुछ कड़े कदम उठाएं ताकि वायरस को फ़ैसले से रोका जा सके और देश की जनता में डर कम हो।

संसद सत्र में नहीं हुआ कोई बड़ा काम

इसके अलावा कांग्रेस के राज्य सभा सांसद और पूर्व विदेश मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि, इतनी बड़ी संख्या में लोग संसद आ रहे हैं। वित्तीय बिल को छोड़कर कोई ऐसा बड़ा काम नहीं है, इस बजट सत्र में करना हो, लेकिन सरकार इस बात पर अडिग है कि वो संसद के बजट सत्र को स्थगित नहीं करना चाहती, हम सरकार से मांग करते हैं कि कोरोना वायरस के चलते संसद सत्र को स्थगित कर दिया जाए।

ये भी पढ़ें- भारत को झटका: बैंक ऑफ अमेरिका ने 48 घंटे में फिर घटाई इंडिया की इकनॉमी ग्रोथ

हालांकि पीएम मोदी ने आज देश में लॉक डाउन का एलान नहीं किया है। लेकिन उन्होंने लोगों से 22 मार्च, रविवार को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक घर में रहने को कहा है। इसे पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का नाम दिया है।

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story