TRENDING TAGS :
हरीश रावत पर चढ़ा IPL का बुखार, बीजेपी के लिए कहा कुछ ऐसा...
हरीश रावत ने कहा कि देश ज़बरदस्त बदलाव लाएगा। कांग्रेस और सहयोगी दल बहुमत से आकर पीएम मोदी को हराने के काम करेगा। इस समय चुनाव आयोग ही है जो कि एक अम्पायर है केवल थर्ड अम्पायर नही है बल्कि वो मेन अम्पायर है हम उसके साथ खडे हैं।
लखनऊ: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर करारा हमला बोला।
कांफ्रेंस में हरीश रावत ने कहा कि जो देश मे रोज़गार को मोनिटर करते है वो बेरोजगारी को 7.2 की दर से ऊपर बता रहे हैं। भारत मे ये इतनी बड़ी बेरोजगारी कभी नहीं आई है।
ये भी पढ़ें— ईस्टर धमाकों के बाद श्रीलंका में नकाब पर प्रतिबंध लागू
उन्होंने कहा कि कश्मीर में हमारी और देश की चिंता निरंतर बनी हुई है। श्रीलंका में जो घटना हुई है वो हमारे लिए चिंता जनक है। पीएम मोदी की क्या सोच है इन बिन्दुओ पर इसके बारे में उन्होंने किसी को नहीं बताया।
मोदी केवल अपने मित्र इमरान खान को बधाई देना और विपक्ष पर आरोप लगाना ही जानते हैं। पीएम ईडी और इंकॉमेटैक्स जैसी संवैधानिक संस्था के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें— ये 5 कंपनीज चाहें तो महीनों चला सकती हैं पूरे हिंदुस्तान को
हरीश रावत ने कहा कि देश ज़बरदस्त बदलाव लाएगा। कांग्रेस और सहयोगी दल बहुमत से आकर पीएम मोदी को हराने के काम करेगा। इस समय चुनाव आयोग ही है जो कि एक अम्पायर है केवल थर्ड अम्पायर नही है बल्कि वो मेन अम्पायर है हम उसके साथ खडे हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा है कि सेना को लेकर कोई भी दल राजनीति नही करेगा। लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह झूठ बोलकर अपने विपक्षी दलों पर प्रहार कर रहे है ये सारा आचार्य संहिता का उल्लंघन है।
ये भी पढ़ें— आग से पांच घर जल कर राख, दो दर्जन मवेशियों की मौत