×

ये 5 कंपनीज चाहें तो महीनों चला सकती हैं पूरे हिंदुस्तान को

आईटी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट की ट्रिलियन डॉलर क्लब में धमाकेदार इंट्री हुई है। आपको बता दें, दिसंबर 1999 में माइक्रोसॉफ्ट 618.9 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की सबसे कीमती कंपनी बन कर समाने आई थी। ये रेकॉर्ड अगस्त 2012 में ऐपल ने तोड़ दिया।

Rishi
Published on: 29 April 2019 4:31 PM IST
ये 5 कंपनीज चाहें तो महीनों चला सकती हैं पूरे हिंदुस्तान को
X

नई दिल्ली: आईटी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट की ट्रिलियन डॉलर क्लब में धमाकेदार इंट्री हुई है। आपको बता दें, दिसंबर 1999 में माइक्रोसॉफ्ट 618.9 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की सबसे कीमती कंपनी बन कर समाने आई थी। ये रेकॉर्ड अगस्त 2012 में ऐपल ने तोड़ दिया।

ये भी देखें : ट्रंप ने फिर कहा, भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर ‘बड़ा शुल्क’ लगाया

इस समय ऐपल, ऐमजॉन और माइक्रोसॉफ्ट ट्रिलियन डॉलर क्लब के मेंबर हैं, इसके साथ ही कुछ दिनों में आपको इस क्लब में गूगल की मदर कंपनी ऐल्फाबेट और फेसबुक भी नजर आने लगेंगी।

अब यदि इन 5 कंपनियों के मार्केट कैप पर नजर डालें तो ये हमारे देश की अर्थव्यवस्था के आकार (2.67 ट्रिलियन डॉलर) से करीब 67 फीसदी अधिक है है।

ये भी देखें : अमित शाह का गठबंधन पर निशाना, बोले- महामिलावट वालों ने बाहुबलियों को दिया टिकट

फरवरी 2014 में सत्या नडेला के माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का पद संभालने के बाद से कंपनी का मार्केट कैप सालाना औसतन 145.6 अरब डॉलर की दर से बढ़ा है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story