×

सरकार बनाने के लिए ममता का समर्थन नहीं लेंगी कांग्रेस: सोमेन मित्रा

पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख सोमेन मित्रा ने कहा है कि अगली सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी न तो ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस से समर्थन मांगेगी और न ही त्रिशंकु संसद बनने की स्थिति में उनके प्रधानमंत्री बनने के प्रयास का समर्थन करेगी।

Dharmendra kumar
Published on: 18 April 2019 11:57 AM GMT
सरकार बनाने के लिए ममता का समर्थन नहीं लेंगी कांग्रेस: सोमेन मित्रा
X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख सोमेन मित्रा ने कहा है कि अगली सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी न तो ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस से समर्थन मांगेगी और न ही त्रिशंकु संसद बनने की स्थिति में उनके प्रधानमंत्री बनने के प्रयास का समर्थन करेगी।

बनर्जी को आरएसएस-भाजपा का ‘‘सबसे बड़ा और विश्वस्त सहयोगी’’ करार देते हुए मित्रा ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि भाजपा विरोधी ताकत के तौर पर उनकी और उनकी पार्टी की विश्वसनीयता नहीं है। उन्होंने दावा किया कि चुनावों के बाद जरूरत पड़ने पर बनर्जी ने भाजपा का समर्थन करने के अपने विकल्प को ‘‘खुला रखा है।’’

यह भी पढ़ें...इलाहाबाद बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 92 पदों पर निकली भर्ती

मित्रा ने कहा, ‘‘मैं पूरी जवाबदेही के साथ कह सकता हूं कि बहुमत से दूर रहने की स्थिति में अगली सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ममता बनर्जी या तृणमूल कांग्रेस से समर्थन नहीं लेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उनके समर्थन की जरूरत नहीं है। हम संप्रग सहयोगियों के साथ मिलकर खुद ही सरकार बनाएंगे। संप्रग को आसानी से बहुमत मिल जाएगा।’’

यह भी पढ़ें...बिजनौर जिले के इस गांव में बूथ नहीं बनाये जाने पर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

बनर्जी अक्सर दावा करती हैं कि उनके समर्थन के बिना कांग्रेस सरकार नहीं बना सकेगी। उन्होंने जनवरी में कोलकाता में विपक्षी दलों की रैली आयोजित की थी लेकिन इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिस्सा नहीं लिया था।

यह भी पढ़ें...आचार संहिता उल्लंघन : AIADMK ने स्टालिन और मारन के खिलाफ की शिकायत

कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी और मल्लिकार्जुन खड़गे को बनर्जी की ‘‘यूनाईटेड इंडिया’’ रैली में एक समर्थन पत्र के साथ भेजा था। यह पूछने पर कि क्या कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के लिए बनर्जी का समर्थन करेगी तो मित्रा ने कहा कि कांग्रेस न तो बनर्जी से समर्थन मांगेगी न ही प्रधानमंत्री पद के लिए उनका समर्थन करेगी।

भाषा

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story