×

इलाहाबाद बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 92 पदों पर निकली भर्ती

600 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 100 रुपये। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेटबैंकिंग से करना होगा।

Shivakant Shukla
Published on: 18 April 2019 5:19 PM IST
इलाहाबाद बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 92 पदों पर निकली भर्ती
X

लखनऊ: इलाहाबाद बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 92 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 29 अप्रैल 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पोस्ट कोड- 01

सिक्योरिटी ऑफिसर, पद : 10

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो। साथ ही पांच साल का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

पोस्ट कोड- 02

सिविल इंजीनियर, पद : 04

शैक्षिक योग्यता: सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री हो।

आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

ये भी पढ़ें— इंडोनेशिया में विडोडो के प्रतिद्वंद्वी ने चुनाव नतीजे को नकारा, अशांति की आशंका

पोस्ट कोड- 03

मैनेजर (फायर सेफ्टी), पद : 01

शैक्षि​क योग्यता: बीई (फायर)/ बीटेक (सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग)/ बीटेक (फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग) हो। साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

पोस्ट कोड- 04

मैनेजर (लॉ), पद : 15

शैक्षिक योग्यता: एलएलबी हो। एडवोकेट के तौर पर बार काउंसिल में नामांकन हो। साथ ही बार या ज्यूडिशियल सर्विस में तीन साल प्रैक्टिस की हो और/ या लीगल डिपार्टमेंट में लॉ ऑफिसर के तौर पर दो साल का अनुभव हो।

आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

पोस्ट कोड- 05

कंपनी सेक्रेटरी, पद : 01

शैक्षिक योग्यता: किसी विषय में स्नातक डिग्री हो। साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया से एसीएस किया हो। इसके अलावा दो साल का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

ये भी पढ़ें— आरोपी की गिरफ्तारी की मांग हेतु राष्ट्रीय राज मार्ग शव को रख कर प्रदर्शन

पोस्ट कोड- 06

मैनेजर (आईटी) (नेटवर्क मैनेजर), पद : 02

पोस्ट कोड- 07

मैनेजर (आईटी) (सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन), पद : 02

पोस्ट कोड- 08

मैनेजर (आईटी) (सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन), पद : 02

पोस्ट कोड- 09

मैनेजर (आईटी) (बिग डाटा एनालिस्ट), पद : 02

शैक्षिक योग्यता (उपर्युक्त चार पद)

कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में चार वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री हो। या उपर्युक्त विषयों में से किसी एक में पीजी डिग्री हो। या किसी विषय में स्नातक डिग्री हो। साथ ही डोएक ‘बी’ लेवल का कोर्स किया हो। इसके अलावा दो साल का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

पोस्ट कोड- 10

फाइनेंशियल एनालिस्ट, पद : 51

शैक्षिक योग्यता: किसी विषय में स्नातक डिग्री हो। साथ ही सीएफए/सीडब्ल्यूए/फुल टाइम एमबीए (फाइनेंस)/फुल टाइम पीजीडीबीएम (फाइनेंस) हो। इसके अलावा दो साल का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

ये भी पढ़ें— जयपुर: कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

पोस्ट कोड- 11

मैनेजर (इक्विटी/ म्युचुअल फंड डेस्क), पद: 02

शैक्षिक योग्यता: फुल टाइम एमबीए (फाइनेंस)/ सीए/ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंट किया हो। साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा: न्यूनतम 24 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

केंद्र का कोड नंबर, केंद्र का नाम

01- बेंग्लुरु

02- भुवनेश्वर

03- चंडीगढ़

04- जयपुर

05- लखनऊ

06- मुंबई/नवी मुंबई/थाणे/ग्रेटर मुंबई

07- भोपाल

08- चेन्नई

09- हैदराबाद

10- कोलकाता

11- नई दिल्ली-एनसीआर

आवेदन शुल्क: 600 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 100 रुपये। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेटबैंकिंग से करना होगा।

इंटरव्यू में लेकर जाएं ये सभी डाक्यूमेंट

इंटरव्यू कॉल लेटर का प्रिंटआउट

ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट

जन्म प्रमाणित करने वाले दस्तावेज

योग्यता संबंधी दस्तावेज या प्रमाणपत्र

जाति प्रमाणित करने वाले दस्तावेज

आइडेंटिटि प्रूफ (पैन कार्ड/पासपोर्ट/वोटर कार्ड/बैंक पासबुक)

सूचना: अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति व फोटोकॉपी लेकर जाएं।

ये भी पढ़ें— पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने इस्तीफा दिया

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 29 अप्रैल 2019

आवेदन का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथि: 14 मई 2019

ऑनलाइन परीक्षा का संभावित आयोजन: जून 2019 में।

वेबसाइट: www.allahabadbank.in



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story