राहुल पीएम से मांग रहे थे बहस करने का मौका, जवाब अमित शाह ने दिया है

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी युवा मोर्च के अध्यक्ष के साथ पांच दशकों के कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों के लिये किये गए कार्यों पर बहस करने की चुनौती दी है।

Rishi
Published on: 19 April 2019 2:09 PM GMT
राहुल पीएम से मांग रहे थे बहस करने का मौका, जवाब अमित शाह ने दिया है
X

छोटा उदयपुर : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी युवा मोर्च के अध्यक्ष के साथ पांच दशकों के कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों के लिये किये गए कार्यों पर बहस करने की चुनौती दी है।

शाह ने गुजरात के छोटा उदयपुर में रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस पर गुजरात के विकास में बाधाएं पैदा करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें…सारा देश शहीदों की शहादत पर गर्व कर रहा है,सारा देश उनका आभारी है-मुलायम सिंह

क्या बोले शाह

राहुल बाबा गरीबों का राग अलापते हैं। कांग्रेस एक बार फिर गरीबी हटाओ का नारा दे रही है। पांच पुश्तों और 55 वर्ष तक केवल आपके परिवार ने ही देश पर शासन किया : अमित शाह

वडोदरा के किसी चौराहे पर आईये और बताईये कि आपने गरीबों के लिये क्या किया। हमारे युवा मोर्चे के अध्यक्ष आपको जवाब देंगे: अमित शाह

आपने पांच पुश्तों तक गरीबों, आदिवसियों, दलितों, किसानों और ग्रामीणों के नाम पर वोट मांगा, लेकिन उनके विकास के लिये कुछ नहीं किया : अमित शाह

शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबी के उन्मूलन के लिये कई कदम उठाए। इसमें सात करोड़ परिवारों को रियायती गैस सिलेंडर, 2.5 करोड़ लोगों को घर और 2.35 करोड़ बिजली कनेक्शन देना शामिल है: अमित शाह

यह भी पढ़ें…हमीरपुर: भाजपा विधायक अशोक सिंह को सामूहिक हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत 23 लाख लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है : अमित शाह

कांग्रेस ने गुजरात के विकास में अड़चनें पैदा कीं और 2002 के सांप्रदायिक दंगों के बाद राज्य को बदनाम किया : अमित शाह

भाजपा ने गुजरात के विकास के लिये बहुत कुछ किया है। मोदी जब मुख्यमंत्री थे तो भी उन्होंने गुजरात के विकास के लिये काफी कुछ किया था, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ रोड़े ही अटकाए। जब भी कांग्रेस की सरकार बनी, उसने गुजरात के दमन का काम किया : अमित शाह

यह भी पढ़ें…चारबाग स्टेशन के यार्ड में एनडीआरएफ और रेलवे ने संयुक्त रुप से किया मॉक ड्रिल

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने गुजरात के नेता सरदार पटेल का विरोध किया। एक और कांग्रेसी नेता इंदिरा गांधी ने भी गुजरात के नेता मोरारजी देसाई का विरोध किया। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मोदी को रोकने के लिये वह सब कुछ किया जो वह कर सकती थीं : अमित शाह

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story