TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली हिंसा: ताहिर के खिलाफ पुलिस के हाथ लगा ये बड़ा सबूत

Ashiki
Published on: 7 March 2020 6:16 PM IST
दिल्ली हिंसा: ताहिर के खिलाफ पुलिस के हाथ लगा ये बड़ा सबूत
X

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में आरोपी और आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल और कई कारतूस जब्त किए गए हैं। पिस्टल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया, जिससे पता चल सके कि इस पिस्टल से फायर हुआ था या नहीं। वहीं पुलिस ने ताहिर की पर्सनल मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह की ये बड़ी भविष्यवाणी, बढ़ा सकती है मोदी सरकार की परेशानी

बता दें कि आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में ताहिर हुसैन को शुक्रवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद ताहिर हुसैन को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

ताहिर हुसैन की मुस्तफाबाद में चार लोगों ने की थी मदद-

इस बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि मुस्तफाबाद में चार लोगों ने ताहिर हुसैन की मदद की थी। सूत्रों से शनिवार को पता चला कि जब गिरफ्तारी के लिए छापेमारी होने लगी तो वो मुस्तफाबाद से निकल गया और जाकिर नगर में अपने किसी जानकर के यहां रहा। क्राइम ब्रांच की राडार पर अब ये चारों लोग हैं जिन्होंने ताहिर हुसैन की मदद की थी। सूत्रों के मुताबिक इन चारों लोगों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: CBI Vs CBI Case: राकेश अस्थाना को बड़ी राहत, अदालत ने कहा नहीं है पर्याप्त सबूत

ताहिर हुसैन की कॉल डिटेल्स भी निकाली गयी है जिसमें पता चला कि वह 24 से 27 फरवरी तक मुस्तफाबाद के पास ही था। चांद बाग भी मुस्तफाबाद में पड़ता है। ताहिर का दावा है कि हिंसा के दौरान और बाद में वो अपनी बिल्डिंग या बिल्डिंग के आस-पास की गलियों और इलाकों में रहा। 27 फरवरी के बाद उसकी लोकेशन दिल्ली के जाकिर नगर में मिली थी, उसके बाद उसका फोन बंद हो गया था।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story