×

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ दिनेश प्रताप सिंह ने किया नामांकन पत्र दाखिल

उन्होंने आज रायबरेली आगमन पर कहा कि रायबरेली हमेशा से एक विशेष परिवार की विरासत रहा है। फिर भी क्षेत्र का अपेक्षित विकास नही हो पाया।

SK Gautam
Published on: 15 April 2019 9:33 AM GMT
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ दिनेश प्रताप सिंह ने किया नामांकन पत्र दाखिल
X

रायबरेली: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आज रायबरेली में सोनिया गाँधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रायबरेली का आशा के अनुरूप विकास नही हुआ है।

उन्होंने आज रायबरेली आगमन पर कहा कि रायबरेली हमेशा से एक विशेष परिवार की विरासत रहा है। फिर भी क्षेत्र का अपेक्षित विकास नही हो पाया।

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज पूरा रायबरेली जिस प्रकार से सड़को पर आ गया ये परिवर्तन की आंधी है। इस बार मोदी लहर नही यहां पर विपक्षियों के ऊपर मोदी जी का ये कहर है।

दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं समझता हूं चुनाव आते-आते ये जो मोदी लहर है वो तूफान बनकर जायेगी। और पहली बार यहां से जो गांधी परिवार के सदस्य हैं वो पराजित होकर, उनका अंतिम चुनाव उनके जीत का होगा। यहां से हमारा प्रत्याशी जीत कर विजय श्री धारण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी होंगे। और संसद का प्रतिनिधित्व रायबरेली से होगा।

ये भी देखें :कांग्रेस का दावा- येदियुरप्पा ने बीजेपी के बड़े नेताओं को दिए थे 1800 करोड़

उन्होंने सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आज दोनों का अंतर दिखाई पड़ा, यहां की राष्ट्रीय नेता और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एयर कंडीशन गाड़ी के अंदर बैठ के टाटा बाय-बाय करते हुए यहां पर नामांकन कर दिया। मुझे प्रसंता है जनता का आदमी पैदल चल के आया था। यही अंतर है भाजपा और कांग्रेस मे। दिनेश शर्मा ने कहा कि इसके पहले कांग्रेस के प्रत्याशी जिनके परिवार को आजादी के बाद से तीन चौथाई समय नेतृत्व करने का मिला। लेकिन वीवीआईपी क्षेत्र होने के बाद रायबरेली मे विकास नहीं हुआ।

मोदी सरकार में बढ़ी भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह की संपत्ति, 13-14 वित्तीय वर्ष में दाखिल किया 4 लाख 3 हजार 272 रुपये का आईटीआर, जबकि 14-15 में दाखिल किया 1474664 का आईटीआर, 15-16 में दाखिल किया 1517856 का आईटीआर, 17-18 में दाखिल किया 1493722 का आईटीआर,

815138 रुपये विभिन्न बैंक खातों जमा है, 306000 की एफडी,, 51लाख रुपये के मालविका सीमेंट में शेयर,, 322404 रुपये के बीओबी के शेयर,, 4154743 रुपये के विभिन्न कंपनियों के जीवन बीमा पालसियां, एक फार्च्यूनर एक सफारी और 3 लाख के आभीषण भी है, इसके अलावा एक पिस्टल एक रायफल और एक डबल बैरल बंदूख है,, 2.7613 हेक्टेयर भूमि,, दो कर लोन के साथ रायबरेली के तीन थाना क्षेत्रों, महराजगंज डलमऊ और मिलेरिया में मारपीट के मामले सहित एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में आचार संहिता का मामला विचाराधीन ।

पत्नी सरोज लता सिंह की संपत्ति में भी हुई बढ़ोत्तरी 13-14 में 244000,, 14-15 में 315300,, 15-16 में 314500,, 16-17 में 352000,, 17-18 में 336000 का दाखिल किया आईटीआर।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद ही रायबरेली का विकास हो पाया है।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के नामांकन में शामिल होने रायबरेली पहुंचे है।

ये भी देखें: कांग्रेस सांसद शशि थरूर मंदिर में हुए घायल, लगे 11 टांके

नामांकन से पहले दिनेश शर्मा बीजेपी प्रत्याशी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के रोड शो में शामिल हुए। वहीं हजारो कार्यकर्ताओं के साथ दिनेश सिंह ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल और सोनिया गांधी को भारी मतों से हराने के लिए। संकल्प लिया उनके साथ दिनेश सिंह के नामांकन में सैकड़ो ग्राम प्रधान भी महजूद रहे। वही राज कुमार सिंह सैकड़ो कार्यकर्ता ने जमकर लगाए। कांग्रेस विरोधी नारे।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story