TRENDING TAGS :
लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर रायबरेली में ये क्या बोल गये राहुल गांधी
यूपीए चेयरपर्सन एवं अपनी मां सोनिया गांधी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को ऊंचाहार में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने चुनावी मंच से कहा 2019 मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और किसानों के लिए हम अलग बजट बनाएंगे।
रायबरेली: यूपीए चेयरपर्सन एवं अपनी मां सोनिया गांधी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को ऊंचाहार में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने चुनावी मंच से कहा 2019 मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और किसानों के लिए हम अलग बजट बनाएंगे।
उन्होंने आगे कहा की हिंदुस्तान और रायबरेली के हर किसान को पता लग जाएगा इस साल हिंदुस्तान की सरकार किसानो के लिए इतना पैसा देगी।
ये भी पढ़ें...कांग्रेस की सरकार बनी तो कर्ज नहीं लौटाने की वजह से जेल नहीं जाएगा कोई किसान : राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी-रायबरेली के ग़रीब लोगो के बैंक एकाउंट मे डायरेक्ट हर महीने पहली तारीख को 6 हजार रुपए, साल के 72 हजार रुपए पांच साल मे 3 लाख 60 हजार रुपए डाले जाएंगे। आप ऐसा काम सोच सकते हैं, इतिहास मे पहले ऐसा काम किसी ने नही किया था।
राहुल ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा हम आपको मन की बात बताने नही आए हैं, हम आपके मन की बात सुनकर काम करने आए हैं। उन्होंने कहा आप जानते हो रायबरेली-अमेठी के लिए जो भी काम हमने करने की कोशिश की नरेंद्र मोदी जी ने उसको रोका। रेलवे लाइन को रोका, रेल फैक्ट्री को रोका जहां पर भी रोक डाल सकते थे चौकीदार ने रोक डाल दिया।
ये भी पढ़ें...राहुल गांधी का PM मोदी पर वार, पूछा- कहां गई 56 इंच की छाती?
नई रेलवे फैक्ट्री बननी थी नया यूनिट लगना था चौकीदार ने आपसे रेलवे फैक्ट्री का नया यूनिट चोरी किया है। रायबरेली के युवाओं से रोजगार चोरी किया है इस बात को आप भूलिए मत। अमेठी मे लिस्ट है मेरे पास जो भी इन्होंने छीनी। मैं आपसे बता रहा हूं जो भी इन्होंने छीना है उसका दुगना काम मैं रायबरेली और अमेठी के लिए करने जा रहा हूं।
नरेंद्र मोदी ने पांच साल देश के युवाओं से झूठ बोला है।पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी यहां है। ये यूपी के युवा जानते है। दो करोड़ रोज़गार देने का वादा किया था लेकिन वो मिला नही।किसान आत्महत्या कर रहे है ।राजस्थान में हमने कर्ज़ा माफ किया।
ये भी पढ़ें...पटना जा रहे राहुल गांधी को क्यों लौटना पड़ा दिल्ली, जानें राहुल की चुनावी रैलियाँ