×

दलितों को वोट देने से रोकने के BSP के आरोप को EC ने किया खारिज

उप्र के बिजनौर लोकसभा क्षेत्रों में दलित मतदाताओं को मतदान करने से रोकने के बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के आरोपों को उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बृहस्पतिवार को सिरे से खारिज कर दिया। बसपा ने आरोप लगाया था कि उसे ऐसी खबरें मिली हैं कि कई पोलिंग बूथ पर दलित वोटरों को वोट देने जाने से रोका गया।

Dharmendra kumar
Published on: 11 April 2019 10:14 PM IST
दलितों को वोट देने से रोकने के BSP के आरोप को EC ने किया खारिज
X

लखनऊ: उप्र के बिजनौर लोकसभा क्षेत्रों में दलित मतदाताओं को मतदान करने से रोकने के बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के आरोपों को उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बृहस्पतिवार को सिरे से खारिज कर दिया। बसपा ने आरोप लगाया था कि उसे ऐसी खबरें मिली हैं कि कई पोलिंग बूथ पर दलित वोटरों को वोट देने जाने से रोका गया।

इस सवाल के जवाब में मुख्य चुनाव अधिकारी वेंकेटेश्वरलू ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ''हमने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से बात की, ऐसी कोई भी घटना नही हुई है। यह केवल अफवाह है क्योंकि ऐसी शिकायतों में कोई विशेष स्थान का जिक्र नहीं किया जा रहा है।''

यह भी पढ़ें...पहले चरण का मतदान खत्म, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में 81 प्रतिशत तक वोटिंग

उनसे कहा गया कि कुछ टीवी चैनलो में ऐसी क्लिपिंग भी दिखाई गयी है, जिनमें कुछ मतदाता कह रहे है कि उन्हें वोट नही डालने दिया गया। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाताओं को पुलिस को सूचना देना चाहिये न कि टीवी चैनलों पर शिकायत करनी चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किसी राजनीतिक दल की इस बाबत कोई शिकायत मिली है इस पर वेंकटेश्वरलू ने कहा कि मौखिक शिकायतें कई जगह से आई है जिस पर सभी जिलों के अधिकारियों से पूछतांछ भी की गयी लेकिन कोई जानकारी नही मिली। अगर कोई ऐसी शिकायत सबूत के साथ करता है तो फिर उसकी जांच करवाई जायेगी।

यह भी पढ़ें...मेनका गांधी का कांग्रेस पर वार, कहा- राफेल डील में कोई छल नहीं

बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने आरोप लगाया था कि पार्टी को ऐसी सूचना मिली है कि कुछ स्थानों से ऐसी शिकायत आई थी कि दलितों को वोट देने से रोका जा रहा है । उन्होंने बिजनौर के मीरपुर विधानसभा के कसौली बूथ का जिक्र भी किया।

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ''दलित भाइयों व बहनों को वोट डालने से रोकना जुर्म है और पाप भी,जुर्म, क्योंकि मतदान हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है ।पाप, क्योंकि केवल मतदान ही लोगों के सब फ़र्क़ एक दिन के लिए मिटा देता है ।अब भाजपा के नेता खुलकर कह रहे हैं कि यह देश सबका नहीं है और लोगों में नफ़रत फैला रहे हैं।'' हालांकि, इन सभी आरोपों को मुख्य चुनाव अधिकारी ने सिरे से खारिज कर दिया।

भाषा



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story