×

चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी किया

चुनाव आयोग ने कहा कि सिद्धू ने लोकसभा चुनाव के लिये लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने कहा कि सिद्धू ने राजनीतिक प्रचार के लिये धार्मिक संदर्भों के जिक्र पर उच्चतम न्यायालय की रोक की भी अवहेलना की है।

SK Gautam
Published on: 20 April 2019 10:10 PM IST
चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी किया
X

नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिये मतदान करने की अपील करने के कारण कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

ये भी देखें: बैंकों में पांच ही दिन काम होने के बारे में कोई निर्देश जारी नहीं: आरबीआई

चुनाव आयोग ने कहा कि सिद्धू ने लोकसभा चुनाव के लिये लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने कहा कि सिद्धू ने राजनीतिक प्रचार के लिये धार्मिक संदर्भों के जिक्र पर उच्चतम न्यायालय की रोक की भी अवहेलना की है।

कांग्रेस नेता को नोटिस का जवाब देने के लिये 24 घंटे का समय दिया गया है।

सिद्धू के खिलाफ उक्त टिप्पणी को लेकर बिहार के कटिहार में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story